सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र के जेपी पैलेस सरायगढ़ में गुरुवार को पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के समर्थकों की जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता नंदकिशोर चौधरी ने की. इसमें सरायगढ़-भपटियाही, राघोपुर, सुपौल, किशनपुर, छातापुर, प्रतापगंज, बसंतपुर सहित विभिन्न प्रखंडों से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए. बैठक में आगामी 26 अगस्त को वोटर अधिकार यात्रा के दौरान लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी और विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के आगमन को लेकर रणनीति बनाई गई. प्रखंड प्रमुख विजय कुमार यादव ने बताया कि यात्रा के दौरान एनएच 327 ए पर सरायगढ़ गांव स्थित उनके निज आवास के पास पप्पू यादव समर्थक नेताओं का भव्य स्वागत करेंगे. उन्होंने कहा कि जगह-जगह बैनर, पोस्टर और तोरण द्वार लगाए जाएंगे और हजारों की संख्या में समर्थक सड़क पर उतरेंगे. बैठक में बताया गया कि वोटर अधिकार यात्रा सुपौल के हुसैन चौक से शुरू होगी। इसके बाद यह यात्रा थाना चौक, मलिक चौक, महावीर चौक, गांधी मैदान, लोहिया चौक, बस स्टैंड, डिग्री कॉलेज होते हुए किशनपुर और अंत में भपटियाही बाजार पहुंचेगी. इस दौरान जगह-जगह पप्पू यादव समर्थक स्वागत के लिए मौजूद रहेंगे. बैठक में प्रखंड प्रमुख विजय कुमार यादव, परमेश्वर सिंह यादव, दिलखुश ठाकुर, मो. वकील, अशोक मेहता, सुशील कुमार यादव, सतीश कुमार, मुकेश यादव, चंदन यादव, पप्पू कुमार यादव, विजय कुमार विराजी, सुभाष कुमार यादव, मो. मिन्नातुल्लाह खान, अमरेश झा, प्रदीप कुमार, शिव कुमार यादव, मिथिलेश कुमार, शंकर कुमार, शैलेंद्र यादव, रंजीत यादव, मो. इरफान, विजेंद्र यादव, रमेश मुखिया, रंजन यादव, संतोष कुमार, इरफान अहमद, दिलीप कुमार, गजेंद्र यादव, शिवकुमार पासवान, राजीव सिंह, संजय मेहता, जितेंद्र मंडल, अनमोल यादव, चंद्रदेव यादव सहित बड़ी संख्या में समर्थक उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

