8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आतंकी राष्ट्र के रूप में उजागर हो चुका पाकिस्तान का चेहरा : नीरज बबलू

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के सम्मान में निकला तिरंगा यात्रा

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के सम्मान में निकला तिरंगा यात्रा – हजारों की संख्या में स्थानीय लोगों ने लिया भाग, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से हुआ राष्ट्रभक्ति का संदेश प्रसारित वीरपुर. कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष्य में रविवार को वीरपुर मुख्यालय स्थित कोसी क्लब के मैदान से भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई. यह यात्रा राष्ट्र की आन, बान और शान के प्रतीक तिरंगे के सम्मान में आयोजित की गई, जिसमें समाज के सभी वर्गों, समुदायों, भारी संख्या में महिलाओं और युवाओं की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई. इस यात्रा को और भी गौरवमयी बनाने के लिए स्थानीय विधायक एवं बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह भी उपस्थित रहे. उन्होंने तिरंगा यात्रा का नेतृत्व किया और उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए भारतीय सेना के शौर्य और आत्मबल की सराहना की. कोसी क्लब से प्रारंभ हुई यह यात्रा आईबी मोड़, रामजानकी मंदिर, थाना, गोल चौक, हटिया चौक, नेताजी सुभाष चौक और कारगिल चौक से होती हुई फिजिकल मॉडलिंग सेंटर और वर्मा सेल मार्ग से होकर चैती दुर्गा मंदिर परिसर में संपन्न हुई. यात्रा के समापन पर यह आयोजन एक नुक्कड़ नाटक में परिवर्तित हो गया, जिसमें वक्ताओं ने देश की सैन्य उपलब्धियों और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की जानकारी दी. प्रोफेसर कॉलोनी स्थित चैती दुर्गा मंदिर में आयोजित नुक्कड़ सभा में अनिल खेड़वार, किरण कुसवाहा, शिवानी देव, पशुपति प्रसाद गुप्ता और गोपाल आचार्य जैसे वक्ताओं ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारतीय सेना की ताकत और भारत की वैश्विक स्थिति को रेखांकित किया. इस मौके पर मुख्य पार्षद सुशील कुमार, मंडल अध्यक्ष अभय जैन, पशुपति गुप्ता, बसंतपुर पश्चिमी के मंडल अध्यक्ष पवन मेहता, विनोद महतो, दिव्यांशु झा, मनीष सिंह, मुन्ना साह, महानन्द झा, आशीष झा, अनीश सिंह, सुमित कुमार उर्फ रिक्कू सिंह समेत हजारों स्थानीय नागरिक और भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए. मंत्री नीरज कुमार सिंह ने कहा, “हमारी सेना ने पाकिस्तान जैसे परमाणु संपन्न देश पर बम गिराकर यह साबित कर दिया कि भारत अब जवाब देना जानता है. ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से हमारे बहनों की सिंदूर की रक्षा की गई. यह प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मजबूत नेतृत्व की देन है कि 13 दिन के भीतर जवाबी कार्रवाई की गई. पाकिस्तान आज पूरी दुनिया में आतंकी राष्ट्र के रूप में उजागर हो चुका है. उन्होंने यह भी बताया कि भारत की संसद का प्रतिनिधिमंडल विश्व भर में जाकर पाकिस्तान की नापाक हरकतों को उजागर कर रहा है. उन्होंने सेना के जवानों के साहस को नमन करते हुए कहा कि हम रात में चैन की नींद ले पाते हैं, क्योंकि हमारी सेना दिन-रात सीमाओं पर मुस्तैद रहती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel