– समाहरणालय के पदाधिकारी व कर्मियों ने लिया हिस्सा सुपौल. समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में कर्म योग एवं सुशासन के लिए मेडिटेशन विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का संचालन ब्रह्मकुमारीज संस्था की सुपौल शाखा की सेवा केंद्र इंचार्ज बीके शालिनी द्वारा किया गया. इस कार्यशाला में समाहरणालय के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. कार्यक्रम का उद्देश्य कार्यस्थल पर मानसिक शांति, सकारात्मक सोच व कुशल प्रशासनिक कार्यप्रणाली को प्रोत्साहित करना था. शालिनी ने मेडिटेशन के माध्यम से आंतरिक शक्ति को जागृत कर कर्म में उत्कृष्टता तथा सुशासन के सिद्धांतों को आत्मसात करने पर बल दिया. उन्होंने बताया कि नियमित ध्यान अभ्यास से न केवल तनाव प्रबंधन संभव है, बल्कि इससे निर्णय लेने की क्षमता और कार्यक्षमता में भी वृद्धि होती है. इस अवसर पर प्रतिभागियों ने ध्यान सत्रों के माध्यम से आत्मनिरीक्षण का अनुभव किया और कार्य में समर्पण भाव लाने हेतु प्रेरित हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

