वीरपुर. विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 45वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) परिसर में पौधरोपण और जागरूकता से जुड़ी गतिविधियों का आयोजन बड़े उत्साह और संकल्प के साथ किया गया. इस अवसर पर परिसर में वृहद पौधरोपण कार्यक्रम के साथ-साथ संदीक्षा सदस्यों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित की गई. कार्यक्रम की शुरुआत एसएसबी के उच्च अधिकारियों द्वारा पौधरोपण के साथ हुई. इसके पश्चात वाहिनी के अन्य अधिकारियों, जवानों एवं उनके परिजनों ने भी परिसर में फलदार और छायादार पौधे लगाए. विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए जिनमें आम, नींबू, पीपल, गुलमोहर, सागवान आदि शामिल रहे. इस अवसर पर कमांडेंट ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा केवल एक दायित्व नहीं बल्कि हमारी जिम्मेदारी है. यह भावी पीढ़ियों को एक स्वस्थ और सुरक्षित जीवन देने का संकल्प भी है. हमें न केवल पौधारोपण करना है, बल्कि उन्हें संरक्षण भी देना है ताकि यह अभियान सार्थक सिद्ध हो सके. चित्रकला प्रतियोगिता में जवानों के बच्चों और संदीक्षा सदस्यों ने पर्यावरण विषय पर अपनी कल्पनाओं को रंगों के माध्यम से अभिव्यक्त किया. बच्चों की रचनात्मकता ने सभी का ध्यान आकर्षित किया और पर्यावरण के प्रति जागरूकता का सशक्त संदेश दिया. कार्यक्रम में जवानों के परिजनों और महिलाओं की सक्रिय भागीदारी ने इसे एक पारिवारिक व सामाजिक जागरूकता अभियान का स्वरूप प्रदान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है