छातापुर. प्रखंड के विभिन्न पैक्सों में मंगलवार को प्रबंधकारिणी द्वारा वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया. आमसभा में पैक्स के कार्यों पर विचार विमर्श करते सहकारिता विभाग की योजना एवं सुविधाओं की जानकारी दी गई. साथ ही मुख्यमंत्री कृषि संयंत्र योजना, अंकेक्षण प्रतिवेदन, लेखा विवरणी दाखिल करने, अंकेक्षण प्रतिवेदन में प्रतिवेदित त्रुटियों व आपत्तियों का निराकरण एवं अनुपालन, लाभांश के विवरण आदि विषयों से अवगत कराया गया. लक्ष्मीपुर खूंटी पैक्स में अध्यक्ष रंजीत कुमार की अध्यक्षता में आयोजित आमसभा में सदस्यों के अधिकार व कर्तव्य, राज्य सरकार के संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं के प्रतियात्मक पक्ष पर चर्चा, अधिप्राप्ति, बिहार राज्य फसल सहायता योजना, मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना आदि के संदर्भ में भी चर्चा की गई. इस दौरान नए सदस्य बनाने तथा मतदाता सूची में अंकित सदस्यों के नाम में मृत सदस्यों की पहचान पर भी विमर्श किया गया. मौके पर प्रत्येक वर्ष धान अधिप्राप्ति हेतु समिति को मिलने वाले कैश क्रेडिट पर भी विचार किया गया. मौके पर प्रबंधक प्रकाश कुमार प्रभाकर, सदस्य योगेंद्र साह, शांति देवी, योगेंद्र राम, कंचन देवी, जय कृष्ण यादव, रामदेव यादव सहित शिवनंदन प्रसाद साह, मदन मेहता, मुकेश शर्मा, परमेश्वरी ठाकुर, माहेश्वरी ठाकुर, दीपनारायण गुप्ता, राजेंद्र साह, श्याम साह, दिनेश साह, भूषण साह, अनमोल साह, जयप्रकाश मोदी, वीरेंद्र मंडल, देवनंद साह, महेंद्र यादव, सत्यनारायण साह, जयचंद साह आदि उपस्थित रहे. वहीं छातापुर पैक्स में प्रबंधक जयकृष्ण कुमार की अध्यक्षता में हुई आमसभा में जगदीश मंडल, दीपक कुमार, गिरानंद पासवान, बिंदेश्वरी मुखिया, धनिकलाल मालाकार, मो मेहिउद्दीन, बिंदुला देवी, वीणा देवी, फूलकुमारी देवी, सुनीता देवी, बीबी नूरजहां, आनंद किशोर सिंह, हरिनारायण सिंह, दुखा शर्मा, राजकुमार सिंह, सत्यनारायण शर्मा, कुमारचंद सिंह, अमेरिका देवी आदि शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

