13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक दिवसीय रोजगार शिविर 16 को

युवाओं को निजी क्षेत्र में मिलेगा रोजगार का सुनहरा अवसर

-युवाओं को निजी क्षेत्र में मिलेगा रोजगार का सुनहरा अवसर सुपौल. श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार के तत्वावधान में जिला नियोजनालय द्वारा आगामी 16 जुलाई को एक दिवसीय रोजगार शिविर का आयोजन किया जा रहा है. यह शिविर संयुक्त श्रम भवन, राजकीय आईटीआई, सुपौल परिसर में सुबह 10:30 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक आयोजित होगा. इस शिविर का मुख्य उद्देश्य जिले के योग्य व इच्छुक युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है. शिविर में मुथूट माइक्रो फिन लिमिटेड जैसी प्रतिष्ठित निजी कंपनी भाग ले रही है, जो रिलेशनशिप ऑफिसर और फील्ड ऑफिसर के पदों पर सीधी भर्ती के लिए साक्षात्कार आयोजित करेगी. जिला नियोजनालय पदाधिकारी अंकिता ने बताया कि इस शिविर में भाग लेने के लिए युवाओं को किसी भी पोर्टल पर पूर्व-पंजीकरण करने की आवश्यकता नहीं है. शिविर स्थल पर ही नेशनल करियर सर्विस (एनसीएस) के माध्यम से निःशुल्क निबंधन की सुविधा उपलब्ध रहेगी. इच्छुक अभ्यर्थियों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने शैक्षणिक प्रमाण-पत्र, बायोडाटा, आधार कार्ड, तथा पासपोर्ट साइज फोटो सहित अन्य आवश्यक दस्तावेज़ों के साथ निर्धारित समय पर शिविर में उपस्थित हो. शिविर में भागीदारी पूरी तरह निःशुल्क है. जिला नियोजनालय ने युवाओं को आगाह किया है कि वे किसी भी प्रकार के एजेंट, बिचौलिए या बाहरी स्त्रोत के झांसे में न आएं. साक्षात्कार की प्रक्रिया सीधे कंपनी द्वारा संचालित की जाएगी, जिसमें विभाग की कोई भूमिका नहीं होगी. विभाग केवल एक फैसिलिटेटर की भूमिका में शिविर का आयोजन कर रहा है. शिविर के माध्यम से चयनित अभ्यर्थियों को मुथूट माइक्रो फिन लिमिटेड जैसी प्रतिष्ठित कंपनी में कार्य करने का अवसर प्राप्त होगा, जो उन्हें स्थिर करियर के साथ-साथ देश के अन्य राज्यों में कार्य अनुभव भी प्रदान करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel