29.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा मंडल कार्यसमिति की बैठक में बूथ जीतो चुनाव जीतो की बनायी गयी रणनीति

बैठक के उपरांत मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में भारतीय सेना के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाली गई.

-भारतीय सेना के सम्मान में निकाली गयी तिरंगा यात्रा छातापुर प्रखंड के महद्दीपुर बाजार स्थित शिवालय परिसर में रविवार को भाजपा मध्य भाग मंडल कार्यसमिति की बैठक मंडल अध्यक्ष प्रशांत उर्फ काली झा की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी के बूथ जीतो चुनाव जीतो की रणनीति पर चर्चा की गयी. मोदी सरकार के द्वारा संचालित जनकल्याण एवं क्षेत्रीय विकास की योजनाओं की जानकारी से जन जन को अवगत कराने पर बल दिया गया. बैठक को संबोधित करते जिला महामंत्री केशव कुमार गुड्ड ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव से पूर्व बूथ सशक्तिकरण का कार्य आवश्यक है. बूथ क्षेत्र के एक-एक मतदाता से संपर्क स्थापित कर उसके सुख दुख में शामिल होना है. जन समस्याओं से अवगत होकर उसके निदान के प्रति भी दिलचस्पी दिखाने की जरूरत है. ताकि विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी को इसका लाभ मिल सके. बैठक के उपरांत मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में भारतीय सेना के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाली गयी. शिवालय से लेकर जमा मस्जिद तक निकले तिरंगा यात्रा के दौरान सेना के समर्थन में कई नारे लगाए गए. मंडल अध्यक्ष ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदुर की सफलता से पूरा देश गौरवान्वित है. स्वदेशी हथियार की बदौलत सैन्य कार्रवाई के शौर्य ने बता दिया कि यह नया भारत है. यह भारत अब आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं कर सकता. बैठक में उत्तरी मंडल अध्यक्ष शंकर सहनी, महामंत्री हरेकृष्ण चौधरी, जगदीश लाल दास, पंचायत अध्यक्ष सीरज श्रीवास्तव, प्रखंड युवा अध्यक्ष धर्मेंद्र जायसवाल, मणिभूषण चौधरी, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष मंजर खान, किसान मोर्चा अध्यक्ष मदन श्रीवास्तव, उदय नारायण मिश्र, प्रमोद शर्मा, शत्रुध्न शर्मा, सरपंच अरविंद शर्मा, सुनीता राम, सतीश कुमार साह, पूर्ण उरांव, अमोद शर्मा सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel