23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रेम प्रसंग में विवाहिता की हत्या, मायके वालों ने पति व ससुराल पक्ष पर लगाया आरोप

महिला का शव गांव से लगभग 100 मीटर दूर एक खेत में पड़ा मिला

निर्मली. नदी थाना क्षेत्र अंतर्गत सोहनपुर गांव में बुधवार सुबह एक महिला की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतका की पहचान ललमनिया पंचायत वार्ड संख्या 16 निवासी सुरेश दास की 22 वर्षीय पत्नी शशिकला देवी के रूप में की गयी है. महिला का शव गांव से लगभग 100 मीटर दूर एक खेत में पड़ा मिला. घटना की सूचना मिलते ही निर्मली एसडीपीओ राजू रंजन कुमार और नदी थानाध्यक्ष अमित कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की बारीकी से जांच की. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. अंतरजातीय प्रेम विवाह बना विवाद का कारण जानकारी के अनुसार मधुबनी जिले के नरहैया थाना क्षेत्र के सखुआ भपटियाही गांव निवासी यदुनंदन मंडल की पुत्री शशिकला की शादी आठ वर्ष पूर्व प्रेम विवाह के तहत सुरेश दास से हुई थी. यह विवाह दोनों परिवारों की सहमति से अंतरजातीय रूप में संपन्न हुआ था. इस दंपति को चार वर्षीय जुड़वे पुत्र – लव और कुश हैं. हालांकि, हाल के दिनों में सुरेश दास का अपने ही थाना क्षेत्र के रसुआर गांव की एक युवती से अवैध संबंध बताया जा रहा है. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, उक्त युवती हाल ही में अपने परिजनों के साथ सुरेश के घर पहुंची थी और शादी का दबाव बना रही थी. बताया गया कि सुरेश और उसके परिवार वाले भी इस विवाह के लिए तैयार थे, जबकि शशिकला देवी इसका कड़ा विरोध कर रही थी. हत्या की रात झगड़ा, पिटाई और फिर संदिग्ध मौत मंगलवार की रात इसी मुद्दे को लेकर पति-पत्नी के बीच तेज बहस और झगड़ा हुआ, जिसके दौरान सुरेश दास ने शशिकला की पिटाई भी की. पीड़िता ने रात में अपनी मां को फोन कर घटना की जानकारी दी, लेकिन इसके बाद से उसका संपर्क नहीं हो सका. बुधवार सुबह जब परिजनों का फोन रिसीव नहीं हुआ तो मायके पक्ष को अनहोनी की आशंका हुई. वे जब शशिकला के ससुराल पहुंचे, तो पास के खेत में उसका शव पड़ा मिला, जिससे हत्या की पुष्टि हो गई. मृतका की मां और मायके वालों ने पति सुरेश दास व उसके परिजनों पर साजिशन हत्या का आरोप लगाया है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार को सुरेश की प्रेमिका के आवेदन पर पुलिस ने आरोपित की मां को पूछताछ के लिए थाने बुलायी थी, लेकिन ग्रामीणों के हस्तक्षेप के बाद उन्हें रात में छोड़ दिया गया. इसके बाद रात में ही साजिश के तहत हत्या कर दी गयी. नदी थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है. फिलहाल दोषियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel