10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लालपुर में 21 वर्षीय विवाहिता की गला रेतकर हत्या

एसडीपीओ और सर्कल इंस्पेक्टर ने किया निरीक्षण

– बांस बाड़ी से मिला खून से लथपथ शव – गांव में दहशत, पुलिस ने एफएसएल टीम के साथ शुरू की जांच – एसडीपीओ ने किया स्थल निरीक्षण निर्मली. अनुमंडल क्षेत्र के नदी थाना क्षेत्र के ललमनिया पंचायत अंतर्गत लालपुर गांव में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आयी. गांव से करीब 500 मीटर दूर स्थित बांस बाड़ी से 21 वर्षीय विवाहिता रंजू कुमारी का खून से सना शव बरामद हुआ. गले पर गहरा कटाव होने से स्पष्ट है कि गला रेतकर हत्या की गई है. इस जघन्य हत्या से पूरे गांव में सन्नाटा और दहशत का माहौल है. शाम को घास काटने निकली थी, रातभर नहीं लौटी परिजनों के अनुसार, रंजू गुरुवार शाम करीब चार बजे मवेशियों के लिए घास काटने निकली थी. देर रात तक जब वह घर नहीं लौटी, तो परिजनों की चिंता बढ़ने लगी. काफी खोजबीन के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं मिला. शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने उसकी तलाश तेज की, तभी बांस बाड़ी में उसका शव देखा गया. शव को देखकर ग्रामीणों के होश उड़ गए. घटनास्थल से मिला छिटा व हसुआ रंजू का शव बांसों के बीच खून से लथपथ अवस्था में पड़ा था. घटनास्थल से घास काटने में इस्तेमाल होने वाले छिटा और हसुआ बरामद हुए. इससे आशंका और गहरा गई कि हत्या उन्हीं औजारों से की गई होगी जिनसे वह घास काटने गई थी. मायके में रह रही थी रंजू मृतका लालपुर निवासी गुमानी मंडल की पुत्री थी. उसके भाई ने बताया कि रंजू की शादी करीब एक वर्ष पूर्व मधुबनी जिले नया टोला सिन्दुरपुरा, थाना अंधरामठ (मधुबनी) से हुई थी. पति वर्तमान में राजस्थान में मजदूरी करता है. शादी के बाद भी रंजू अधिकतर मायके में ही रहती थी. पुलिस ने इलाके को घेरा, एफएसएल टीम बुलाई घटना की सूचना मिलते ही सुपौल नदी थानाध्यक्ष अमित कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने तुरंत पूरे क्षेत्र को घेरकर बैरिकेडिंग कर दी. वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल टीम को बुलाया गया है. जांच टीम घटनास्थल से खून के नमूनों सहित कई महत्वपूर्ण सबूत एकत्र कर रही है. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि यह मामला संवेदनशील है और हत्या के सभी पहलुओं पर गहनता से जांच की जा रही है. आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है तथा संभावित कारणों को खंगाला जा रहा है. पुलिस ने रंजू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. गांव में मातम और भय का माहौल युवती की निर्मम हत्या से पूरे लालपुर गांव में मातमी सन्नाटा छाया है. ग्रामीण स्तब्ध हैं कि अपने ही गांव की एक मासूम बेटी इस तरह क्रूरता का शिकार बन जाएगी. परिजन बदहवास स्थिति में हैं और न्याय की गुहार लगा रहे हैं. पुलिस का दावा है कि जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा. फिलहाल गांव में सुरक्षा और निगरानी बढ़ा दी गई है. एसडीपीओ और सर्कल इंस्पेक्टर ने किया निरीक्षण घटना की गंभीरता को देखते हुए अंचल पुलिस निरीक्षक एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) निर्मली ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. दोनों अधिकारियों ने विस्तृत समीक्षा कर पुलिस टीम को आवश्यक निर्देश दिए. हत्या के कारण और संभावित आरोपियों की पहचान को लेकर कई पहलुओं पर जांच शुरू की गई है. पुलिस ने घटनास्थल को सुरक्षित कर एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) टीम को बुलाया. वैज्ञानिकों ने मौके से खून के नमूने, हथियार और अन्य साक्ष्य इकट्ठे किए हैं. इसके अलावा, स्वान दस्ता द्वारा सुराग तलाशने का काम किया जा रहा है. वैज्ञानिक अनुसंधान में सहयोग के लिए डीआईयू (जिला जांच इकाई) की टीम भी मौके पर तैनात है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel