सुपौल. दो दिवसीय जिला स्तरीय किसान मेला सह प्रदर्शनी का विधिवत उद्घाटन सांसद दिलेश्वर कामैत, विधायक पिपरा रामविलास कामत, उप विकास आयुक्त सारा अशरफ, डीएओ पप्पू कुमार एवं डीएफओ प्रतीक आनंद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस अवसर पर जिले के सभी प्रखंडों से आए प्रगतिशील कृषकों द्वारा फल, फूल, साग एवं सब्जियों की उत्कृष्ट प्रदर्शनी लगाई गई. उद्घाटन के पश्चात अतिथियों ने प्रदर्शनी स्टॉल का फीता काटकर निरीक्षण किया तथा किसानों द्वारा प्रदर्शित उत्पादों की गुणवत्ता की सराहना की. मेला परिसर में कुल 17 प्रदर्शनी स्टॉल लगाए गए हैं. जिनमें से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले किसानों को पुरस्कार प्रदान किया जाएगा. जनप्रतिनिधियों ने किसानों का उत्साहवर्धन करते हुए निर्देश दिया कि आगामी किसान मेलों में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए. ताकि अधिक से अधिक किसान प्रदर्शनी में भाग ले सकें और अपनी उन्नत कृषि तकनीकों एवं उत्पादों को प्रस्तुत कर सकें. किसान मेला में जिला कृषि पदाधिकारी, वन प्रमंडल पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी, वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान कृषि विज्ञान केंद्र सुपौल, उप निदेशक कृषि अभियंत्रण सुपौल, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, सभी अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी, कृषि समन्वयक, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक, किसान सलाहकार, प्रगतिशील कृषक सहित बड़ी संख्या में किसान एवं कृषि से जुड़े अधिकारी उपस्थित रहे. यह किसान मेला किसानों को नवीन तकनीकों, उन्नत बीज, जैविक खेती एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के साथ-साथ कृषि क्षेत्र के विकास को गति देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण मंच साबित हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

