15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिनदहाड़े 05 लाख से अधिक की लूट, माइक्रोफाइनेंस कंपनी के मैनेजर को बनाया निशाना

बाइक से जनता रोड स्थित कार्यालय से निकले ही थे कि पेट्रोल पंप के पास दो बाइक पर सवार छह अपराधियों ने उन्हें घेर लिया.

– हथियार के बल पर छह अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम, सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीरें – अज्ञात नकाबपोश दो बाइक सवार 6 अपराधियों ने हथियार के बल पर घटना को दिया अंजाम त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के जनता रोड स्थित पेट्रोल पंप के समीप सोमवार की दोपहर बेखौफ अपराधियों ने हथियार के बल पर एस्थोनस टेक्नोलॉजी माइक्रोफाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजर से 05 लाख 07 हजार 800 की लूट की घटना को अंजाम दिया. घटना को दो बाइक पर सवार छह नकाबपोश अपराधियों ने अंजाम दिया और वंशी चौक की दिशा में फरार हो गए. पीड़ित बैंक मैनेजर विकास कुमार और एरिया मैनेजर विजय कुमार कलेक्शन के रुपये लेकर पंजाब नेशनल बैंक (बैंक चौक) जा रहे थे. दोनों अपाचे बाइक से जनता रोड स्थित कार्यालय से निकले ही थे कि पेट्रोल पंप के पास दो बाइक पर सवार छह अपराधियों ने उन्हें घेर लिया. पीड़ित विकास कुमार ने बताया कि घटना दोपहर करीब दो बजे की है. एक अपाचे बाइक पर तीन नकाबपोश अपराधी सामने से आए और उनकी बाइक की चाबी छीन ली. उसी समय पीछे से एक टी 20 पल्सर बाइक पर तीन अन्य अपराधी भी आ गए. अपराधियों ने हथियार दिखाते हुए रुपयों से भरा बैग, मोबाइल और पर्स लूट लिया और फरार हो गए. घटना का वीडियो सीसीटीवी में हुआ कैद, पुलिस जांच में जुटी सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रामसेवक रावत, अपर थानाध्यक्ष राहुल कुमार एवं एसआई मनीष कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी. पुलिस ने बताया कि सड़क किनारे लगे सीसीटीवी कैमरे में अपराधियों की तस्वीरें कैद हुई हैं, जिसमें दोनों बाइक पर तीन-तीन युवक सवार दिखाई दे रहे हैं. अधिकांश ने नकाब पहना था और बाइक चालक हेलमेट में थे. थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की गहनता से जांच की जा रही है. जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. साथ ही, पुलिस वैज्ञानिक अनुसंधान की मदद से भी जांच को आगे बढ़ा रही है. कंपनी कार्यालय से थी निकासी बताया गया कि माइक्रोफाइनेंस कंपनी की शाखा जनता रोड में किराए के मकान में संचालित है. शनिवार और रविवार को क्षेत्र में की गई कलेक्शन की राशि बैंक में जमा करने के लिए दोनों कर्मचारी निकले थे, तभी यह घटना हुई. अपराधियों द्वारा छीन लिए गए बैग में नकद, मोबाइल फोन, और महत्वपूर्ण दस्तावेज जैसे आईडी कार्ड, पर्स, गाड़ी के कागजात भी थे. घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है और आम नागरिकों ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel