13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संभावित बाढ़ से निबटने को लेकर अनुश्रवण समिति की बैठक, तैयारियों को अंतिम रूप देने पर जोर

अंचलाधिकारी धीरज कुमार ने स्पष्ट किया कि बाढ़ के दौरान चलने वाली हर नाव की मॉनिटरिंग की जाएगी

सरायगढ़ ढोली पंचायत के गौरीपट्टी स्थित सामुदायिक भवन में सोमवार को बाढ़ अनुश्रवण समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता मुखिया सरस्वती देवी ने की, जिसमें संभावित बाढ़ के मद्देनज़र पूर्व तैयारियों और आपदा प्रबंधन व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा की गई. मुखिया सरस्वती देवी ने कहा कि कोसी नदी में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने पर प्रभावित परिवारों को सुखा राशन, पॉलीथिन शीट सहित आवश्यक राहत सामग्री उपलब्ध कराना प्राथमिकता होगी. उन्होंने सभी प्रतिनिधियों और पदाधिकारियों से आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने की अपील की. बैठक को संबोधित करते हुए अंचलाधिकारी धीरज कुमार ने स्पष्ट किया कि बाढ़ के दौरान चलने वाली हर नाव की मॉनिटरिंग की जाएगी. फर्जी या अवैध तरीके से नाव संचालन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. उन्होंने कहा कि इस बार जिला स्तर से भी नाव की रिपोर्टिंग और नियंत्रण की व्यवस्था की गई है. सीओ ने बताया कि बाढ़ की स्थिति में सामुदायिक किचेन के लिए स्थानों का चिन्हांकन पहले ही कर लिया गया है. साथ ही सभी जरूरी व्यवस्थाएं समय रहते पूरी की जा रही हैं ताकि बाढ़ प्रभावित लोगों को किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो. सीओ ने कहा कि बाढ़ प्रभावित परिवारों की सूची पर यदि किसी तरह की आपत्ति आती है तो पहले विवरण की जांच होगी, उसके बाद ही राहत सामग्री या कोई अन्य लाभ दिया जाएगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक पंचायत स्तर पर अनुश्रवण समिति द्वारा सूची पारित नहीं होती, तब तक जिला को सूची नहीं भेजी जाएगी. बैठक में राजस्व अधिकारी राकेश रंजन, पंचायत समिति सदस्य राजकुमार सिंह, पूर्व मुखिया सुरेश प्रसाद सिंह व राम प्रसाद मंडल, पंचायत सचिव सनोज कुमार गुप्ता, कार्यपालक सहायक मोहन कुमार, राजस्व कर्मचारी पुतुल कुमार, वार्ड सदस्य सुशीला देवी, धीरेंद्र सिंह, इंद्रजीत सिंह, महेंद्र सरदार, राजेंद्र पंडित, नवल किशोर, रंजीत कुमार, मुखदेव सरदार, वीरेंद्र कुमार सिंह, सावित्री देवी, अनु देवी, विद्यानंद सरदार, विजय कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel