जदिया. कोरियापट्टी पूरब पंचायत के वार्ड नंबर 02 में संचालित जनवितरण प्रणाली की दुकान में अनियमितता की शिकायत मिलने के बाद मंगलवार को त्रिवेणीगंज प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी नेहा कुमारी ने मौके पर पहुंच कर जांच की. यह कार्रवाई इसी पंचायत के वार्ड नंबर 06 निवासी सुमन कुमार द्वारा पीडीएस विक्रेता संजना कुमारी पर लगाए गए आरोपों के आलोक में की गई. जांच के दौरान एमओ ने दुकान पर मौजूद उपभोक्ताओं से एक-एक कर बातचीत कर स्थिति की जानकारी ली. कम अनाज देने का लगाया आरोप उपभोक्ताओं ने आरोप लगाया कि उन्हें निर्धारित मात्रा से कम अनाज दिया जाता है. साथ ही कई बार अनाज की गुणवत्ता भी संतोषजनक नहीं रहती. राशन वितरण के समय डीलर द्वारा मनमानी की जाती है. आरोपों की गंभीरता को देखते हुए एमओ ने मौके पर ही कई उपभोक्ताओं से लिखित आवेदन प्राप्त किए. ताकि शिकायतों को आधिकारिक रूप से दर्ज किया जा सके. निरीक्षण के क्रम में एमओ ने पीडीएस विक्रेता संजना कुमारी से भी पूछताछ की और स्टॉक रजिस्टर, वितरण पंजी सहित अन्य आवश्यक अभिलेखों की जांच की. इस दौरान यह भी परखा गया कि अनाज का उठाव और वितरण निर्धारित नियमों एवं सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुसार हो रहा है या नहीं. हालांकि मौके पर किसी निष्कर्ष की घोषणा नहीं की गई. लेकिन मामले को गंभीरता से लेने की बात कही गई. कहती है एमओ इस संबंध में एमओ ने बताया कि शिकायतकर्ता द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर उपभोक्ताओं से विस्तृत जानकारी जुटाई गई है. विक्रेता से भी स्पष्टीकरण लिया गया है. 25 लाभुकों की जांच की गयी. जिसमें दो लाभुकों का केवाईसी नहीं रहने के कारण एक यूनिट कम दिया जा रहा था. रिपोर्ट अनुमंडल पदाधिकारी को सौंप दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

