15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तिरंगा यात्रा में शामिल हुए मंत्री, कहा ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर देश भर में निकाला जा रहा तिरंगा यात्रा

तिरंगा यात्रा में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए

वीरपुर. बसंतपुर प्रखंड के दिनबंधी पंचायत के दिनबंधी चौक से शुक्रवार की शाम छातापुर विधायक सह बिहार सरकार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री नीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई. तिरंगा यात्रा में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए. स्थानीय भाजपा के कार्यकर्ता भी तिरंगा यात्रा में शामिल हुए. तिरंगा यात्रा के दौरान मंत्री बाइक पर सवार थे. उनके हाथों में बड़ा सा तिरंगा झंडा था. आगे आगे मंत्री के सुरक्षा गार्ड दो लेयर में थे. तिरंगा यात्रा दिनबंधी चौक से निकलकर परवाहा वार्ड नंबर 06 एवं 07 होते हुए सरिया, विशनपुर के रास्ते 22 आरडी, कमलपुर चौक, सुल्तान चौक होते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंची. जहां नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया. इस मौके पर मंत्री नीरज कुमार सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पूरे देश में तिरंगा यात्रा निकाला जा रहा है. इसी क्रम में बसंतपुर प्रखंड के दिनबंधी पंचायत तिरंगा यात्रा निकाली गई है. यहां एक अलग तरह की यात्रा निकाली गई है. हिन्दू मुस्लिम सभी लोग एक साथ मिलकर तिरंगा यात्रा निकाले हैं. तिरंगा यात्रा में विधायक प्रतिनिधि गोपाल आचार्य, अभय कुमार जैन, पवन मेहता, मनीष कुमार सिंह, अप्पू सिंह, संजय मांझी, जीवछ सिंह, दिव्यांशु शेखर झा, मो आशिक, मो जुल्फेकार अंजुम, दानिश नूर, हाफिज नौशाद, जमील अख्तर, हसमतुल्लाह, मो परवेज आदि लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel