सुपौल. श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में 09 मई को मनाये जाने वाले महाराणा प्रताप जयंती समारोह को लेकर बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू शुक्रवार को सदर प्रखंड के बरैल, बरूआरी, परसरमा-परसौनी सहित अन्य गांवों में बैठक एवं जनसंपर्क कार्यक्रम के माध्यम से स्थानीय लोगों को आमंत्रित किया और कार्यक्रम की रूपरेखा साझा की. उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप का बलिदान और स्वाभिमान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत हैं. कहा कि संपूर्ण भारत में सभी जातियों व धर्मों के लोग महाराणा प्रताप का सम्मान करते हैं. कहा कि उन्हें उनकी युद्ध राजनीति, अपराजित साहस और कभी न मरने वाली भावना के लिए याद किया जाता है. इस मौके पर अरुण सिंह, रामदेव सिंह, गूंजन सिंह, गणेश सिंह, कन्हैया सिंह, पंकज प्रताप सिंह, रिंकू सिंह शेखावत, सुनील सिंह, ललित सिंह, रंजन सिंह, कलानंद झा, शोभित झा, समीर भारद्वाज और प्रेम झा प्रमुख रूप से शामिल थे. कार्यक्रम को लेकर स्थानीय लोगों में उत्साह देखा गया और मंत्री ने सभी से पटना कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

