10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मेन्स हॉकी हीरो एशिया कप 2025 की ट्रॉफी गौरव यात्रा का हुआ स्वागत

इस प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में कुल आठ देशों की टीमें भाग ले रही हैं

सुपौल. राज्य खेल अकादमी द्वारा आगामी 29 अगस्त से सात सितंबर तक बिहार के राजगीर (नालंदा) में आयोजित होने वाले मेन्स हॉकी हीरो एशिया कप 2025 के प्रचार-प्रसार के लिए निकाली गई ट्रॉफी गौरव यात्रा सुपौल पहुंची. यहां शहर स्थित आउटडोर स्टेडियम परिसर में ट्रॉफी का भव्य स्वागत किया गया. बताया गया कि इस प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में कुल आठ देशों की टीमें भाग ले रही हैं, जिनमें भारत, दक्षिण कोरिया, जापान, मलेशिया, बांग्लादेश, चीन, चीनी ताइपे और कजाखस्तान शामिल हैं. आयोजन से पूर्व व्यापक प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से ट्रॉफी गौरव यात्रा निकाली गई है, जिसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 17 अगस्त को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. ट्रॉफी गौरव यात्रा अपने निर्धारित रूट प्लान के तहत मधुबनी से होते हुए सुपौल पहुंची. इस अवसर पर जिलाधिकारी सावन कुमार, उप विकास आयुक्त सारा असरफ, जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह, अपर समाहर्ता सच्चिदानंद सुमन, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्रीति कुमारी, वरीय उप समाहर्ता मुकेश कुमार यादव, उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे. जिलाधिकारी ने कहा कि यह आयोजन बिहार के लिए गौरव का विषय है और खेलों को बढ़ावा देने में मील का पत्थर साबित होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel