15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमीन अधिग्रहण के खिलाफ रैयतों की बैठक, आंदोलन की चेतावनी

बैठक की अध्यक्षता किसान अर्जुन कुमार मेहता ने की

पिपरा. प्रखंड क्षेत्र के बिसनपुर मौजा में सरकार द्वारा किए जा रहे 248 एकड़ जमीन अधिग्रहण के खिलाफ भू-स्वामियों और रैयतदारों की एक बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता किसान अर्जुन कुमार मेहता ने की, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय रैयत व किसान शामिल हुए. बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा माले के जिला सचिव जयनारायण यादव ने आरोप लगाया कि सरकार हड़बड़ी और धोखे से जमीन अधिग्रहण कर स्थानीय लोगों को बेघर करने की खतरनाक साजिश कर रही है. घनी आबादी वाले क्षेत्र बिसनपुर में जमीन अधिग्रहण का कोई औचित्य नहीं है. यहां ज्यादातर छोटे किसान रहते हैं. इसी कड़ी में माले के एरिया सचिव कलाधर यादव ने कहा कि सरकार एक ओर सबको घर देने का वादा करती है और दूसरी ओर बसी-बसाई जमीन से बेदखल करने की योजना बना रही है. उन्होंने स्पष्ट किया कि हम इस साजिश को सफल नहीं होने देंगे. यदि सरकार को भूमि चाहिए तो बंजर और कम उपजाऊ जमीन का अधिग्रहण करे. माले जिला कमेटी सदस्य डॉ अमित चौधरी ने कहा कि सरकार पूंजीपतियों के हित में पिछले दरवाजे से उपजाऊ जमीन अधिग्रहित करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने बताया कि इस अधिग्रहण क्षेत्र में लगभग 250 से अधिक घर हैं और यह जमीन बेहद उपजाऊ है. न तो किसान अपनी जमीन देंगे और न ही मुआवजा लेंगे. यह हमारी जिंदगी और अस्तित्व का सवाल है. माले इस लड़ाई को पूरी मजबूती से लड़ेगी और बड़ा आंदोलन करेगी. सभा को उपमुखिया सुरेश मेहता, वार्ड सदस्य मो बिको, पप्पू शाह, अरविंद दास, महादेव मेहता, वैद्यनाथ साह, ब्रह्मदत्त पंडित, विष्णुदेव शाह, रामदत्त राय, रणजीत मेहता, मो शमी खां और जगदीश मेहता समेत कई स्थानीय प्रतिनिधियों ने भी संबोधित किया. इस मौके पर मो अलाउद्दीन, रामदेव यादव, अर्जुन मेहता, मो क़लीमुद्दीन, सुरेंद्र पासवान, ललित राम, प्रदीप मेहता सहित सैकड़ों पीड़ित किसान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel