13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अमर शहीद वीर रामफल मंडल का मना शहादत दिवस

पिपरा के पूर्व विधायक यदुवंश कुमार यादव ने करिहो में सामुदायिक भवन का नाम शहीद रामफल मंडल के नाम पर करने का प्रस्ताव रखा

सुपौल. धानुक उत्थान महासंघ, जिला शाखा सुपौल की ओर से रविवार को करिहो पंचायत स्थित बाबन दास ठाकुरबाड़ी परिसर में अमर शहीद वीर रामफल मंडल का 82वां शहादत दिवस श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजेन्द्र महतो ने की. शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए श्री महतो ने कहा कि वीर रामफल मंडल का जन्म सीतामढ़ी जिले के बाजपट्टी प्रखंड अंतर्गत मधुरापुर गांव में एक धानुक परिवार में हुआ था. उन्होंने 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई और अंग्रेजी शासन के खिलाफ संघर्ष करते हुए 23 अगस्त 1943 की सुबह 04 बजे भागलपुर सेंट्रल जेल में फांसी पर चढ़ गए. इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि शहीद रामफल मंडल के पदचिन्हों पर चलकर समाज को नई दिशा दी जा सकती है. पिपरा के पूर्व विधायक यदुवंश कुमार यादव ने करिहो में सामुदायिक भवन का नाम शहीद रामफल मंडल के नाम पर करने का प्रस्ताव रखा, जिसका ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से समर्थन किया. उन्होंने सुपौल में शहीद की आदमकद प्रतिमा लगाने की भी मांग रखी. कार्यक्रम को युवा राजद जिलाध्यक्ष अनोज कुमार आर्य उर्फ लव यादव, भूपनारायण यादव सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया. मंच संचालन हरिनारायण मंडल ने किया. इस मौके पर सत्यनारायण मंडल, पूर्व जिला अध्यक्ष रामनाथ मंडल, चंद्रिका कुमारी, सुभाष मंडल, सुनील मंडल, उपेंद्र मंडल, देवकमंडल राय, हरेराम मंडल, कामता प्रसाद गुप्ता, निर्मल कुमार, रामदेव मंडल, गोपाल साह, शिवशंकर मंडल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel