सुपौल. मिथिला की बेटी मां सीता का जन्मोत्सव का मंगल आयोजन स्टेशन रोड स्थित धताल दास ठाकुरबाड़ी प्रांगण में धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर भव्य पूजा पाठ के साथ सुंदरकांड हनुमान चालीसा पाठ के साथ-साथ आरती की गयी. तत्पश्चात श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. मौके पर भंडारा का भी आयोजन किया गया. सुंदरकांड का पाठ महेश कान्त मिश्र व सुरेन्द्र चौधरी जी के द्वारा किया गया. कार्यक्रम के संयोजक नलिन जायसवाल ने सनातनियों से मां सीता, मिथिला की बेटी के प्राकट्य दिवस को विशेषकर मिथिला में धूमधाम से मनाए जाने की अपील की. जानकी नवमी के दिन हर घर में माता सीता की पूजा करने की बात कही गयी. सुंदर कांड के सामूहिक पाठ में धतालदास ठाकुरबाड़ी के सचिव शत्रुघ्न जायसवाल, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार चौधरी, सदस्य मनीष कुमार साह, पुजारी भीमशंकर झा, संजीव कुमार सिंह, पूर्व मुखिया महेश कुमार मंडल, सुजीत पाठक, रंजीत झा, चंदन कुमार जायसवाल, रीना बाला, योगमाया देवी, संतोष कुमार, हीरालाल कामत, चंदन कुमार सहित दर्जनों भक्त जन उपस्थित हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

