आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण, सेविकाओं को दिए सख्त निर्देश सुपौल. वरीय उप समाहर्ता सह जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आईसीडीएस अंजू कुमारी ने सुपौल परियोजना अंतर्गत करिहो पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 196, 191 एवं 200 का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान सभी केंद्र खुले पाए गए और सेविकाएं अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रही थी. जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ने सेविकाओं को स्पष्ट निर्देश दिया कि पोषण भी, पढ़ाई भी अभियान से संबंधित सभी गतिविधियों को नियमित और प्रभावी ढंग से संचालित करना सुनिश्चित करें. उन्होंने सभी लाभार्थियों का एफआरएस, ईकेवाईसी व आभा आईडी शत-प्रतिशत पूरा करने पर विशेष जोर दिया. साथ ही पोषण ट्रैकर ऐप से जुड़ी सभी प्रविष्टियों को समय पर अपलोड करने का निर्देश दिया. अंजू कुमारी ने बच्चों की साफ-सफाई और आंगनबाड़ी केंद्रों की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की बात कही. उन्होंने कहा कि बच्चों को समय पर नाश्ता एवं गर्म पका हुआ भोजन उपलब्ध कराना अनिवार्य है. इसके साथ ही, प्रतिदिन सभी बच्चों के साथ प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा गतिविधियों का आयोजन सुनिश्चित करना होगा. निरीक्षण के दौरान उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आंगनबाड़ी केंद्र न केवल पोषण देने का केंद्र हैं, बल्कि बच्चों के सर्वांगीण विकास की आधारशिला हैं. इसलिए सेविकाओं को अपनी जिम्मेदारी पूरी निष्ठा के साथ निभानी होगी. इस मौके पर गोद भराई दिवस भी मनाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

