11.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केंद्रीय विद्यालय में नामांकन को लेकर हुई लॉटरी, एक से पांच तक के लिए 537 बच्चों ने किया आवेदन

गर्मी छुट्टी के बाद 21 जून से होगी पढ़ाई

– गर्मी छुट्टी के बाद 21 जून से होगी पढ़ाई वीरपुर. एसएसबी 45वीं बटालियन मुख्यालय के सैनिक सम्मेलन हॉल में शुक्रवार को केंद्रीय विद्यालय में नामांकन को लेकर लॉटरी की प्रक्रिया पूरी की गई. जहां वर्ग एक से पांच तक के बच्चों का उपस्थित अभिभावकों के समक्ष लॉटरी की प्रक्रिया पूरी की गई. प्रत्येक कक्षा के लिए सामान्य तौर पर बाहरी लोगों के लॉटरी की प्रक्रिया पूरी की गई. प्रत्येक कक्षा के लिए 10 बच्चों को नामांकन के लिए चयनित किया गया. जबकि शेष के बचे आवेदनों के लिये उन्हें प्रतीक्षा में रखा गया है. चयनित 10 बच्चों के नामांकन में नहीं पहुंचने पर क्रमानुसार प्रतीक्षारत बच्चों का नामांकन किया जाएगा. जानकारी देते हुए एसएसबी 45वीं बटालियन के कमांडेंट सह केंद्रीय विद्यालय वीरपुर के अध्यक्ष गौरव सिंह ने बताया कि एसएसबी 45वीं बटालियन के लिए और वीरपुर वासियों के लिया काफी खुशी का दिन है. क्योंकि केंद्रीय विद्यालय को लेकर काफी समय से प्रयास चल रहा था. एसएसबी के पदाधिकारियों और केंद्रीय विद्यालय के अधिकारियों व कर्मियों का प्रयास सफल होते दिख रहा है. पहली से पांचवीं तक के बच्चों के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. वर्ग एक से पांच तक के लिए कुल 537 बच्चों ने आवेदन किया था. नियमानुसार नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद 21 जून से पठन-पाठन का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. यह काफ़ी ख़ुशी की बात है कि सभी स्थानीय व एसएसबी के बच्चे हैं. बताया कि अभी पांचवीं तक की पढ़ाई होगी. लेकिन बहुत जल्द ही इस परिसर में कई भवन बन जाएगी और स्कूल स्वाभाविक रूप से 12वीं तक जाएगा. 21 जून से पहले ही सभी कर्मियों की प्रतिनियुक्ति हो जाएगी. नामांकन के लिए कमेटी में डिप्टी कमांडेंट जगदीश कुमार शर्मा, कृपा भारती, ब्रजेश कुमार और असिस्टेंट कमांडेंट राहुल कुमार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel