वीरपुर. बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत कोचगामा पंचायत के वार्ड नंबर 10 स्थित अबूबकर मेमोरियल स्कूल में बुधवार देर शाम आग लगने की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. इस अगलगी में विद्यालय को लाखों रुपये की क्षति पहुंची है. घटना के संबंध में विद्यालय प्रबंधन द्वारा वीरपुर थाना में लिखित शिकायत दी गई है, जिसमें साजिशन आग लगाने की आशंका जताई गई है. गुरुवार को वीरपुर एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल और बसंतपुर अंचलाधिकारी हेमंत कुमार अंकुर घटनास्थल पर पहुंचे और आगजनी की स्थिति का जायजा लिया. अधिकारियों ने विद्यालय प्रबंधन और स्थानीय ग्रामीणों से घटना की विस्तृत जानकारी ली. विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि इससे पहले 21 जून को भी इसी स्कूल में आगजनी की घटना हो चुकी है, लेकिन इस बार की घटना में काफी बड़ा नुकसान हुआ है. उन्होंने इसे पूर्व नियोजित घटना बताते हुए जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. घटना की जानकारी मिलते ही कोचगामा पंचायत के विभिन्न वार्डों से सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए. लोगों ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए इसे शिक्षा के मंदिर पर हमला बताया. उन्होंने एसडीपीओ और स्थानीय प्रशासन से निष्पक्ष जांच कर दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की. मौके पर मौजूद बसंतपुर अंचलाधिकारी हेमंत कुमार अंकुर ने स्पष्ट किया कि अगलगी स्कूल परिसर में हुई है, किसी निजी आवास में नहीं. ऐसे में सरकारी नियमानुसार मुआवजा का प्रावधान नहीं बनता. हालांकि एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार ने आश्वासन दिया कि घटना के सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है और शीघ्र ही मामले का निष्पादन किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

