सुपौल. कृष्णाष्टमी के अवसर पर भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इस त्योहार को लेकर जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों के सभी छोटे-बड़े मंदिरों में कमेटियों द्वारा व्यापक रूप से तैयारी की गई है. इस मौके पर मंदिरों को फुल व रंग-बिरंगी लड़ियों से आकर्षक ढंग से सजाया गया है. कई मंदिरों में भव्य पांडाल भी बनाए गए हैं. जहां भक्तिमय माहौल में पूजा-पाठ जारी है. आस्था को लेकर अनेक जगहों पर भी श्रद्धालुओं द्वारा श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के मौके पर 24 घंटे का उपवास रखा गया है. हालांकि इस बार पर्व दो दिन मनाया जा रहा है. कर्णपुर उत्तरवाड़ी टोला में जहां शुक्रवार को ही व्रत किया गया और शनिवार को पट खोल दिया गया. वहीं दक्षिणवाड़ी टोला में शनिवार को व्रत किया गया और रविवार को पट खोला जायेगा. पर्व को लेकर बाजारों में भी भीड़-भाड़ बढ़ गयी है. लोग फल, मिठाई व कपड़े की खरीददारी करने में जुटे रहे. सदर प्रखंड अंतर्गत कर्णपुर उत्तर व कर्णपुर दक्षिण, बसबिट्टी आदि जगहों पर कृष्ण मंदिरों में विशेष रूप से पूजा का आयोजन किया जा रहा है. जहां राधा-कृष्ण समेत कई देवी-देवताओं की भव्य प्रतिमा बनायी गयी है. इधर लोग अपने घरों के छोटे बच्चे-बच्चियों को भी भगवान राधा-कृष्ण का रूप देकर सजा रहें है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

