छातापुर. विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पनोरमा ग्रुप के सीएमडी संजीव मिश्रा ने छातापुर में लगातार बढ़ रही अपराधिक घटनाओं पर चिंता जाहिर की है. वहीं अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने में विफल पुलिस प्रशासन के सुस्त रवैये पर आक्रोश व्यक्त किया. श्री मिश्रा ने मंगलवार को प्रेस बयान जारी कर यह प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बताया है कि छातापुर में विधानसभा चुनाव से पूर्व कानून-व्यवस्था की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है. अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ गया है कि अब वे मुख्यालय बाजार में बेखौफ होकर एक पर एक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. छातापुर में अब न अपराधियों को प्रशासन का डर है और ना ही कानून का खौफ दिख रहा है. जिम्मेदार जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी दिनों दिन बिगड़ते हालात से अनजान बने हुए हैं. जिससे साफ जाहिर होता है कि छातापुर में कानून का राज अब खत्म होता जा रहा है. श्री मिश्रा ने कहा कि बीते रविवार को सोहटा पंचायत स्थित गिरिधरपट्टी बाजार में भू माफिया के द्वारा कमलेश्वरी उरांव की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मुख्यालय बाजार में दुर्गा मंदिर समीप कमलेश मोदी के घर लाखों मूल्य के संपति चोरी सहित एक से डेढ़ महीने के अंदर चोरी की कई बड़ी घटनाएं हुई. एक भी घटनाओं का उद्भेदन पुलिस नहीं कर पायी है. ऐसा लगता है कि उद्भेदन शब्द पुलिस के मैनुअल से हटा दिया गया है. कहा कि जब मुख्यालय में लगातार अपराधिक घटनाएं हो रही है तो ग्रामीण इलाकों में लोगों की क्या स्थिति होगी इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है. श्री मिश्रा ने दो टूक कहा कि अगर प्रशासन और राजनैतिक नेतृत्व अब भी नहीं जागा तो छातापुर में जनता का गुस्सा फूटना तय है. उन्होंने आम जनता से अपने जानमाल की सुरक्षा के लिए आवाज बुलंद करने की अपील भी की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है