27.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोडिन युक्त कफ सिरप की बड़ी खेप जब्त, तस्कर फरार

वाहन में सवार दो लोग अंधेरे और झाड़ी का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे

सरायगढ़. भपटियाही थाना क्षेत्र में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को पुलिस ने एक कार से 2286 बोतल कोडिन युक्त कफ सिरप जब्त किया. यह कार्रवाई झाझा के पास पेट्रोल पंप से लगभग 600 मीटर पूरब की गई, जहां तस्करों द्वारा पुलिस नाकाबंदी को देखकर वाहन मोड़ने का प्रयास किया गया. पुलिस को सूचना मिली थी कि एक नीले रंग की कार (रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 11 एएस 6418) में शराब कारोबारी भारी मात्रा में कोडिन युक्त कफ सिरप लाद कर कोसी महासेतु की ओर से झाझा गाइड बांध की ओर जा रहा है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संजय दास के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन कर नाकाबंदी की गई. पुलिस दल ने एक वाहन को संदिग्ध अवस्था में नाकाबंदी से 100 मीटर पहले रुकते और पीछे मुड़ते देखा. जैसे ही पुलिस ने पीछा किया, वाहन में सवार दो लोग अंधेरे और झाड़ी का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे. पुलिस ने जब वाहन की तलाशी ली, तो बीच की सीट के नीचे और डिक्की से कुल 12 प्लास्टिक बोरे में 2286 बोतल कफ सिरप (प्रत्येक 100 एमएल) बरामद किया गया, जिसकी कुल मात्रा 228.6 लीटर है. इसके अलावा, वाहन को भी मौके से जब्त कर लिया गया. पुलिस ने इस संबंध में भपटियाही थाना में कांड संख्या 151/2025 को एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 (सी), 22 (सी), 25 और 29 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. फरार आरोपियों की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं. छापेमारी दल में सअनि मनु कुमार यादव, सअनि जयप्रकाश सिंह, ज्योति कुमारी, अंजू केवट, गृहरक्षक गजेन्द्र शर्मा, अनिल कुमार यादव, चालक हवलदार नित्यानंद पंडित, सिपाही रौशन कुमार आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

चिराग पासवान की पॉलिटिक्स

चिराग पासवान की पॉलिटिक्स को बिहार में कौन दे रहा चुनौती?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub