13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुशवाहा स्वाभिमान रैली आज, तेजस्वी यादव का होगा भव्य स्वागत

भव्य रैली में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे.

राघोपुर राघोपुर प्रखंड अंतर्गत सिमराही स्थित लखी चंद साहू उच्च विद्यालय मैदान में 15 जुलाई को आयोजित होने वाली कुशवाहा स्वाभिमान रैली को लेकर जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं. इस भव्य रैली में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. रैली को लेकर न केवल राजद कार्यकर्ता बल्कि कुशवाहा समाज के लोग भी उत्साह से जुटे हुए हैं. आयोजन स्थल को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है और हजारों लोगों की भीड़ जुटने की संभावना जताई जा रही है. युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव ने सिमराही पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा, तेजस्वी यादव का आगमन इस क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक होगा. इससे न केवल कुशवाहा समाज को राजनीतिक सम्मान मिलेगा, बल्कि राष्ट्रीय जनता दल की जड़ें इस इलाके में और भी मजबूत होंगी. आगामी विधानसभा चुनाव में इसका असर साफ तौर पर देखने को मिलेगा. रैली की तैयारियों में कई राजद नेता व स्थानीय कार्यकर्ता सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं. इनमें प्रमुख रूप से अनोज आर्य उर्फ लव यादव, भूप नारायण यादव, जहूर आलम, रामचंद्र मेहता, विद्यानन्द मेहता, अजीत कुमार, संतोष चौधरी आदि का अहम योगदान बताया जा रहा है. इस रैली को आगामी चुनावों के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है. स्थानीय स्तर पर इसे एकता, राजनीतिक चेतना और समाज के सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम बताया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel