18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोसी पीड़ित 16 सितंबर को निकालेंगे आक्रोश मार्च

कोसी पीड़ितों की समस्याओं को लेकर बेरिया मंच स्थित महादेव मंदिर परिसर में महापंचायत का आयोजन किया गया

सुपौल. कोसी पीड़ितों की समस्याओं को लेकर बेरिया मंच स्थित महादेव मंदिर परिसर में महापंचायत का आयोजन किया गया. अध्यक्षता समाजसेवी लव यादव ने की. जिसमें कोसी तटबंध के अंदर बसे कई पंचायतों के लोग शामिल हुए. इस दौरान लोगों ने कोसी तटबंध के अंदर बसे लोगों की मुख्य समस्या हर वर्ष होने वाली बाढ़, विस्थापन और पलायन को लेकर चर्चा की गई. इन समस्याओं को लेकर स्थायी समाधान की मांग सरकार तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया. इस दौरान कोसी पीड़ितों ने कहा की कोसी तटबंध के अंदर बसे लोग दशकों से बाढ़ और विस्थापन का दंश झेल रहे हैं. बावजूद इसके सरकार द्वारा कोई पहल नहीं की जा रही है. जिसके चलते हर वर्ष कोसी तटबंध के अंदर बसे लोगों को बाढ़ का सामना करना पड़ता है. कोसी के कटाव से घर वार कोसी में समा जाता है. खेत में लगी फसल डूब जाती है. कोसी पीड़ितों ने कहा कि कोसी के कटाव से हर वर्ष लोग विस्थापित होने को मजबूर हो रहे हैं. कहीं उन्हें रहने का ठौर ठिकाना नहीं है. ऐसे में कोसी पीड़ितों कि परेशानी हर साल बढ़ती जा रही है. बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया की आगामी 16 सितंबर को कोसी पीड़ित तमाम लोग आक्रोश मार्च निकाल कर समहरनालय तक पहुंचेगा. जिला प्रशासन के माध्यम से सरकार से कोसी नदी से होने वाली परेशानी की स्थायी समाधान की मांग करेंगे. लव यादव ने कहा की उनकी मुख्य मांग है कि कोसी पीड़ितों को समुचित मुआवजा मिले. जो लोग तटबंध पर बसे हुए हैं उन्हें नहीं हटाया जाय. कोसी पीड़ितों के लिए पुनर्वास की व्यवस्था की जाय. कोसी महासेतु से बकौर तक गाइड बांध का निर्माण किया जाय. कोसी विकास प्राधिकार को लागू किया जाय. इस मौके पर विनोद कुमार यादव, युगेश्वर मिस्त्री, महेश कुमार पौद्दार, रणजीत कुमार कामत, भुवनेश्वरी प्रसाद यादव, पंकज कुमार, सुकेन पंडित, रामचंद्र साह, अमित कुमार, नीतीश मुखिया, प्रमोद यादव, दीपक कुमार मंडल, रौशन कुमार, अशोक साह, संतोष यादव, पवन पासवान, मिश्री लाल यादव, बिंदेश्वरी साह, अनिल पासवान, पंकज यादव, जगदेव यादव, देवु पौद्दार, देवनंदन मंडल, प्रमोद मंडल, विनोद सादा, चंदर सादा, मो इस्लाम, देवनंदन यादव, हरिनंदन कुमार, धर्मेंद्र कुमार, रमेश पौद्दार, मो जाकिर, अमित कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel