वीरपुर. कोसी नदी के जलस्तर में एक बार फिर बढ़ोतरी दर्ज की गई है. शुक्रवार शाम 06 बजे नदी का जलस्तर 01 लाख 25 हजार 965 क्यूसेक तक पहुंच गया, जो लगातार बढ़ते क्रम में है. हालात को देखते हुए कोसी बराज के 18 फाटकों को खोल दिये गये हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि जलस्तर में और बढ़ोतरी संभव है, लेकिन फिलहाल किसी भी खतरे की आशंका नहीं जताई गई है. हालांकि, राहत की बात यह है कि जल अधिग्रहण क्षेत्र नेपाल स्थित बराह क्षेत्र में जलस्तर में गिरावट आ रही है. विशेषज्ञों के अनुसार, इससे यह संकेत मिलता है कि आने वाले समय में कोसी नदी का जलस्तर भी धीरे-धीरे सामान्य हो सकता है. शुक्रवार सुबह 06 बजे बराह क्षेत्र में जलस्तर 76 हजार 400 क्यूसेक था, जो दोपहर 02 बजे तक बढ़कर 96 हजार 125 क्यूसेक हो गया. इसके बाद इसमें गिरावट दर्ज की गई और शाम 06 बजे तक यह घटकर 86 हजार 250 क्यूसेक पर आ गया. जलस्तर 1.35 लाख क्यूसेक तक जा सकता है: चीफ इंजीनियर कोसी परियोजना के चीफ इंजीनियर वरुण कुमार ने बताया कि कोसी नदी का जलस्तर फिलहाल बढ़ रहा है और यह 1.30 लाख से 1.35 लाख क्यूसेक तक पहुंच सकता है. लेकिन बराह क्षेत्र में जलस्तर में गिरावट दर्ज की जा रही है, जो आने वाले समय में स्थिति सामान्य होने का संकेत है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि नदी के दोनों तटबंध पूरी तरह सुरक्षित हैं. सभी स्पर और स्टर्ड मजबूत स्थिति में हैं और तटबंध पर लगातार निगरानी रखी जा रही है. फिलहाल किसी प्रकार के खतरे की कोई आशंका नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

