प्रतिनिधि, वीरपुर जल संसाधन विभाग द्वारा एक जून से बाढ़ अवधि घोषित कर दिया गया है. बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य के लिए सभी अभियंताओं को दिशा-निर्देश जारी किया गया है. पश्चिमी एवं पूर्वी तटबंध की सतत निगरानी के लिए प्रत्येक किलोमीटर पर गृहरक्षक की तैनाती की गयी है. वहीं कनीय अभियंता सहित अन्य अभियंताओं को तटबंध की सुरक्षा के लिए पेट्रोलिंग किये जाने का निर्देश जारी किया गया है. कोसी नदी में भी जलस्तर का उतार-चढ़ाव जारी हो गया है. सोमवार को संध्या चार बजे कोसी बराज पर कोसी नदी का जलस्तर 67 हजार 940 क्यूसेक व बराह क्षेत्र में 45 हजार 500 क्यूसेक दर्ज किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है