नाले के अभाव में बनी जलजमाव की गंभीर स्थिति वीरपुर. नगर पंचायत क्षेत्र के सबसे रिहायशी इलाकों में शामिल गोल चौक से कोसी आइबी तक की सड़क पर मंगलवार की अहले सुबह करीब दो घंटे की बारिश ने भारी जलजमाव की स्थिति उत्पन्न कर दी. बारिश के कारण गोल चौक, थाना मार्ग, कौशिकी भवन से लेकर बॉर्डर रोड तक की सड़क पूरी तरह जलमग्न हो गयी, इससे पैदल यात्रियों और दोपहिया वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. सड़क बनी, लेकिन नाले का अभाव बना मुसीबत हाल के दिनों में इस मार्ग पर नई आरसीसी सड़क और दोनों ओर तीन-तीन फीट चौड़े पेवर ब्लॉक का निर्माण कार्य किया गया है, लेकिन सड़क के दोनों ओर जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की गयी, जिससे थोड़ी सी बारिश में ही पानी भरने लगा. स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि यही स्थिति रही तो माॅनसून में हालत और भी बदतर हो सकते हैं. सड़क निर्माण के दौरान तोड़ दिया गया नाला : ईओ नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी मयंक कुमार ने कहा कि पूरे नगर क्षेत्र से जलजमाव की समस्या खत्म करने के लिए रोडमैप तैयार कर लिया गया है और अगले चार-पांच दिनों में काम शुरू कर दिया जायेगा. बताया कि गोल चौक से बॉर्डर रोड तक जिस सड़क पर जलजमाव हो रहा है, वहां पूर्व में मौजूद नाले को जल संसाधन विभाग द्वारा सड़क निर्माण के दौरान तोड़ दिया गया, जिससे पानी की निकासी अवरुद्ध हो गयी है. जल निकासी के लिए अस्थायी समाधान और जल्द होगा नया नाला : ईई जल संसाधन विभाग के शीर्ष कार्य प्रमंडल के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर बबन पांडेय ने कहा कि सड़क की गुणवत्ता में कोई कमी नहीं है. जल निकासी की अस्थायी व्यवस्था के तहत जेसीबी से कौशिकी भवन की बाहरी दीवार के पास गड्ढा खोदकर पानी बहाने की प्रक्रिया की जा रही है. उन्होंने बताया कि नये नाले के निर्माण का प्रस्ताव तैयार है, आवंटन मिलते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

