वीरपुर. ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम के तहत शनिवार को बसंतपुर प्रखंड के वीरपुर कोसी आईबी से पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में 65 किलोमीटर लंबी भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई. सुबह 11 बजे शुरू हुई यह यात्रा देर शाम भीमनगर पहुंचकर सम्पन्न हुई. यात्रा का पहला चरण वीरपुर आईबी से होते हुए बनेलीपट्टी, परमानंदपुर, कोचगामा, बलभद्रपुर और विशनपुर शिवराम पंचायतों तक रहा. दूसरे चरण की शुरुआत बलुआ पंचायत से हुई, जो संस्कृत निर्मली, दिनबंधी, भगवानपुर होते हुए भीमनगर तक पहुंची. स्थानीय लोगों ने जगह-जगह फूलमालाओं से मंत्री और कार्यकर्ताओं का स्वागत किया. भीषण गर्मी के बावजूद ग्रामीणों ने पेयजल और शरबत की व्यवस्था कर यात्रियों का उत्साह बढ़ाया. यात्रा में सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय लोग बाइक जुलूस के रूप में शामिल रहे. सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस और एंबुलेंस भी पूरे काफिले के साथ मौजूद रही. शाम करीब साढ़े छह बजे भीमनगर में यात्रा का समापन हुआ. इस अवसर पर मंत्री नीरज कुमार सिंह ने कहा कि तिरंगा हमारी राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है. भाजपा राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानती है. जब तक हम एक रहेंगे, देश मजबूत बनेगा. यह तिरंगा यात्रा सैनिकों के सम्मान और राष्ट्र निर्माण के प्रति समर्पण का प्रतीक है. कार्यक्रम में मंत्री प्रतिनिधि राघवेंद्र झा, विधायक प्रतिनिधि गोपाल आचार्य, गुड्डू जैन, पवन मेहता, आशीष देव, महानन्द झा, मनीष सिंह, अप्पू सिंह, अनीश सिंह, अनिल सिंह, जीवछ सिंह, चन्दन देव, सुमन सिंह, सुमित सिंह, अजय गुप्ता, सुबोध देव, दिव्यांशु शेखर, भोला राय, पशुपति प्रसाद गुप्ता, राजीव रंजन समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

