20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

युवक की हत्या कर शव को किया टुकड़े-टुकड़े, तिलावे नदी में फेंका

मृतक युवक किशनपुर थाना क्षेत्र के मधुरा गांव का था रहने वाला

– 13 जुलाई को मृतक युवक 03 बजे निकला था घर से बाहर – मृतक युवक किशनपुर थाना क्षेत्र के मधुरा गांव का था रहने वाला राघोपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत कोरियापट्टी गांव से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है. किशनपुर थाना क्षेत्र के मधुरा गांव निवासी पप्पू कुमार प्रभाकर के 21 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार की हत्या कर दी गई. अपराधियों ने हत्या के बाद शव को टुकड़ों में काटकर तिलावे नदी में फेंक दिया. बुधवार सुबह नदी किनारे एक कटा हुआ चेहरा बरामद हुआ, जिसकी पहचान परिजनों ने प्रिंस कुमार के रूप में की. इसके बाद पुलिस ने सघन सर्च ऑपरेशन चलाया घटना स्थल से लगभग चार किलोमीटर दूर तिलावे नदी से शव का धड़ भी बरामद कर लिया. 13 जुलाई को निकला था ननिहाल, नहीं आया लौटकर मृतक के पिता ने राघोपुर थाना में दिए आवेदन में बताया कि 13 जुलाई को दोपहर लगभग 03 बजे प्रिंस अपने मित्र नीतीश कुमार के साथ धरहरा स्थित ननिहाल के लिए बाइक से निकला था. रात करीब 10 बजे प्रिंस से आखिरी बार फोन पर बात हुई, जिसमें उसने बताया था कि वह सिमराही में है और अगले दिन पूजा कर गांव लौटेगा. 14 जुलाई की सुबह से उसका मोबाइल स्विच ऑफ आने लगा, जिससे चिंतित परिजनों ने खोजबीन शुरू की. नामजद आरोपियों पर सुनियोजित हमले का आरोप खोजबीन के दौरान परिजनों को जानकारी मिली कि देवीपुर पंचायत निवासी सुरजीत सादा ने प्रिंस, अजय चौधरी और नीतीश कुमार को अपने घर बुलाया था. आरोप है कि वहां सुरजीत सादा, उसके भाई संतोष सादा और उनके साथियों दिनेश कुमार, राजू कुमार, रमेश और राजकुमार सादा ने मिलकर लोहे की रॉड और लाठी-डंडों से तीनों युवकों पर जानलेवा हमला किया. इसके बाद तीनों को गायब कर दिया गया. पुलिस की छापेमारी जारी घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई. राघोपुर थाना अध्यक्ष नवीन कुमार के नेतृत्व में कोरियापट्टी वार्ड नंबर 05 स्थित तिलावे नदी में गोताखोरों की मदद से तलाशी अभियान चलाया गया. बुधवार सुबह मिले चेहरे की बरामदगी के बाद गुरुवार को शव का बाकी हिस्सा भी बरामद कर लिया गया. राघोपुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि अब तक तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है और अन्य की तलाश में छापेमारी जारी है. प्रशासन की सख्ती और भारी पुलिस बल की तैनाती घटना के गंभीरता को देखते हुए एसपी शरथ आरएस स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. मौके पर वीरपुर एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार, सदर एसडीपीओ व राघोपुर, किशनपुर, भपटियाही, करजाईन और प्रतापगंज थानों की पुलिस बल तैनात रही. एसपी ने जांच टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया. इलाके में मातम, परिजन न्याय की मांग पर अड़े इस जघन्य हत्या के बाद पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है. मृतक के परिजन बेसुध हैं, वहीं ग्रामीणों की भारी भीड़ आरोपियों की गिरफ्तारी और कठोर सजा की मांग कर रही है. परिजनों ने प्रशासन से त्वरित न्याय की गुहार लगाई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel