24.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्यूशन से लौट रहे छात्र का अपहरण, छह घंटे में बरामद

एक आरोपित गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

एक आरोपित गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी त्रिवेणीगंज. थाना क्षेत्र के मुक्तिधाम के पास मंगलवार संध्या ट्यूशन पढ़कर दोस्तों के साथ घर लौट रहे एक 16 वर्षीय छात्र प्रियांशु कुमार उर्फ गोलू का कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छह घंटे के भीतर छात्र को सकुशल बरामद कर लिया, साथ ही मुख्य आरोपित संतोष यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है. अपहृत छात्र की मां कुमकुम देवी, निवासी मयूरवा वार्ड नंबर 02, ने थाने में शिकायत दर्ज कराते कहा कि उनका बेटा मंगलवार को दोपहर त्रिवेणीगंज बाजार स्थित सीताराम सर के पास ट्यूशन पढ़ने गया था. इंटर प्रथम वर्ष का छात्र प्रियांशु ट्यूशन समाप्ति के बाद शाम करीब 06 बजे अपने दोस्त रोहित के साथ घर लौट रहा था, तभी मुक्तिधाम के पास मचहा धार के निकट गांव के ही संतोष यादव, रौनक कुमार, गुलाब कुमार, सोनू कुमार व पांच अन्य अज्ञात लोगों ने उसे अगवा कर लिया. कुमकुम देवी ने अपहरण का कारण संतोष यादव की बेटी से प्रियांशु की बातचीत को बताया. उन्होंने आशंका जताई कि आरोपियों ने उनके बेटे के साथ अनहोनी की साजिश रची थी. थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि शिकायत मिलते ही एफआईआर दर्ज कर त्वरित छापेमारी शुरू की गई. पुलिस की तेजी और दबाव के चलते अपहरणकर्ताओं ने रात में ही प्रियांशु को त्रिवेणीगंज बाजार स्थित हीरो बाइक शोरूम के पास छोड़ दिया और फरार हो गए. पुलिस ने मुख्य आरोपित संतोष यादव को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि अपहरण के दौरान प्रियांशु के साथ मारपीट भी की गई, जिससे उसके शरीर पर कई गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं. फिलहाल उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और फरार सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित कर दबिश दी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

यूएस ट्रैरिफ

यूएस ट्रैरिफ का भारत पर क्या होगा असर?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub