सरायगढ़ भपटियाही में कार्तिक पूर्णिमा मेला 9 नवंबर से शुरू हो गया है. यह मेला 21 नवंबर तक चलेगा. मेला में लोकनाट्य, धार्मिक कार्यक्रम के अलावा भोजपुरी सिनेमा के चर्चित कलाकार और पहलवानों का जलवा देखने को मिलेगा. आयोजन समिति के सदस्य सह भपटियाही पंचायत के मुखिया विजय कुमार यादव, प्रखंड प्रमुख विजय कुमार यादव, सरपंच विजय मंगल मंगरदैता, वार्ड सदस्य संजय मेहता, राजेश कुसियैत आदि ने बताया कि नौ से 16 नवंबर तक रामलीला कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद 16 नवंबर को घोड़ा दौड़ प्रतियोगिता होगा. इसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को चांदी का सिक्का दिया जाएगा. इसके अलावा द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले को भी सम्मानित किया जाएगा. 17 नवंबर को डांसर माही मनीषा का कार्यक्रम होगा. 18 और 19 नवंबर को स्थानीय कलाकारों को मौका दिया जाएगा. 17 से 21 नवंबर तक दंगल का आयोजन होगा. इसमें देश के विभिन्न राज्यों के पहलवान भाग लेंगे. कुश्ती में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले पहलवानों को पुरस्कृत किया जाएगा. 22 नवंबर को भोजपुरी गायिका अंतरा सिंह प्रियंका अपनी टीम के साथ कार्यक्रम करेगी. मेला में सर्कस, ब्रेक डांस शौ, मीना बाजार, राम झूला सहित अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

