18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुपौल विधानसभा : बिहार में नहीं आनेवाला है जंगलराज टू : शाहनवाज हुसैन

पूरी उम्मीद है कि विकास रुकेगा नहीं

सुपौल. पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन अपनी पत्नी रेणु हुसैन के साथ कोसी प्रोजेक्ट स्थित ग्रामीण विकास कार्य विभाग कार्यालय में बने बूथ पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान मीडिया से बात करते शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पहले हमने जलपान नहीं किया, पहले मतदान किया. कहा कि विकास के मुद्दे पर बिहार एकजुट है. पूरी उम्मीद है कि विकास रुकेगा नहीं. तेजी से विकास आगे होगा. विकास की धारा जो बही है वह जनता रुकने नहीं देगी. कहा कि यहां एकतरफा वोट हो रहा है. लोग विकास के लिए वोट कर रही है. कहा कि बिहार में जंगलराज पार्ट टू आनेवाला नहीं है. दिल्ली हमले के संबंध में उन्होंने कहा कि इसमें जो भी शामिल होगा. उसे बख्सा नहीं जायेगा. गृह मंत्री ने स्थल का जायजा लिया है. सभी पहलुओं की जांच हो रही है. 30 वर्ष बाद सुपौल पहुंची रेणु, किया मतदान वहीं उसकी पत्नी रेणु हुसैन ने कहा कि वह शादी के 30 वर्ष बाद सुपौल आयी है. ससुराल में वह पहली बार वोट डाल कर काफी खुशी का एहसास कर रही है. कहा कि पहले के सुपौल व अबके सुपौल में आसमान धरती का फर्क है. बिहार की जनता विकास के नाम पर वोट कर रही है. उनके पति जब उद्योग मंत्री थे, तब भी उद्योग के क्षेत्र में काफी कार्य हुए. इथनॉल की फैक्ट्री स्थापित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel