राघोपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत देवीपुर पंचायत के कोरियापट्टी वार्ड नंबर 07 में सोमवार की देर रात चोरों ने घर की खिड़की का वेंटिलेटर तोड़कर नकदी समेत चांदी के आभूषण चोरी कर ली. पीड़ित गृहस्वामी बिनोद पासवान ने बताया कि सोमवार रात वे परिवार के साथ भोजन करने के बाद सो गए थे. मंगलवार सुबह शौच के लिए बाहर जाने पर घर से कुछ दूरी पर बांसबाड़ी स्थित गेहूं के खेत में तीन बक्सा मिला. सभी सामान बिखरा हुआ है. घर लौटने पर उन्होंने देखा कि सोने वाले कमरे के बगल के कमरे की खिड़की का वेंटिलेटर उखड़ा हुआ है. कमरे के अंदर रखे बक्से गायब थे. ट्रंक का ताला टूटा हुआ मिला. चोर बक्से में रखे आठ जोड़ी चांदी का चैन, दस जोड़ी पायल, दस जोड़ी चांदी के हार व करीब 60 हजार रुपये नकद चोरी कर ले गए. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर जुट गए. इसके बाद पीड़ित परिवार ने डायल 112 और राघोपुर थाना पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुट गई. मामले में थानाध्यक्ष अमित कुमार राय ने बताया कि पीड़ित परिवार द्वारा थाना में आवेदन दिया गया है. मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

