सरायगढ़. भपटियाही थाना परिसर में शनिवार को भूमि विवाद से जुड़े मामलों के निष्पादन के लिए जनता दरबार का आयोजन किया गया. इस दरबार की अध्यक्षता राजस्व अधिकारी राकेश रंजन ने की. जनता दरबार में दोनों पक्षों की उपस्थिति में एक पुराने विवाद का समाधान किया गया. राजस्व अधिकारी ने बताया कि आवेदन और दस्तावेजों की समीक्षा के बाद एक भूमि विवाद का निष्पादन मौके पर ही आपसी सहमति से कर दिया गया, जिससे ग्रामीणों में संतोष का माहौल देखा गया. इसके अलावा एक नया विवाद से जुड़ा मामला भी दर्ज किया गया, लेकिन प्रस्तुत पक्षों द्वारा आवश्यक कागजात नहीं देने के कारण उसे अगली तिथि के लिए स्थगित कर दिया गया. राजस्व अधिकारी ने उपस्थित लोगों से छोटे-छोटे विवादों को आपसी बातचीत और समझौते से हल करने की अपील की, ताकि उन्हें न्यायालय या सरकारी दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें. उन्होंने कहा कि भूमि विवाद से जुड़े मामलों के समाधान के लिए प्रत्येक शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया जाता है, जहां पारदर्शी तरीके से मामलों का निपटारा किया जाता है. इस मौके पर एएसआई जेपी सिंह, राजस्व कर्मचारी अमित कुमार, नवीन ठाकुर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

