महिला मरीजों के बीच नि:शुल्क सेनेटरी पैड का किया गया वितरण, प्रतिनिधि, राघोपुर. प्रखंड क्षेत्र के रेफरल अस्पताल राघोपुर के परिसर में अवस्थित प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र में शुक्रवार को जन औषधि दिवस धूमधाम से मनाया गया. मालूम हो कि एक मार्च से सात मार्च तक जन औषधि दिवस मनाया जाता है. इसी कड़ी में रेफरल अस्पताल राघोपुर परिसर में जन औषधि दिवस मनाया गया. इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दीप नारायण राम और केंद्र संचालिका मीनू देवी ने अस्पताल में आए सभी महिला मरीजों को जागरूक कर नि:शुल्क सेनेटरी पैड का वितरण किया. उन्होंने कहा कि जन औषधि केंद्र लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है. जन औषधि केंद्र जन उपयोगी है. वहीं केंद्र संचालिका मीनू देवी ने बताया कि केंद्र सरकार की इस मुहिम की लोगों द्वारा काफी सराहना हो रही है. लोगों को कम कीमत पर उत्तम दवाई उपलब्ध हो रही है. कहा कि बाजार के अपेक्षा 50 से 90 प्रतिशत की कम कीमत पर यहां दवा मिल रही है, जिससे लोगों को इलाज में काफी मदद मिलती है. मौके पर प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक नोमान अहमद, डॉ नीलेश प्रधान, डॉ राजेंद्र गुप्ता, डॉ राहुल झा, डॉ संजीव द्विवेदी, डॉ एमएस रहमान, डॉ प्रदीप कुमार, डॉ अंजार अहमद, किशोर कुमार, पवन कुमार सहित दर्जनों स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है