– 39 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा तापमान – पछुआ हवा व चिलचिलाती धूप से अगले दो दिन तक बढ़ेगी गर्मी सुपौल. जिले में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, 26 अप्रैल को सुपौल में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. हालांकि उससे पहले, अगले दो दिनों तक लोगों को चिलचिलाती धूप और पछुआ हवा का सामना करना पड़ेगा, जिससे गर्मी और अधिक परेशान कर सकती है. गुरुवार की सुबह से ही सूरज ने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिया है. तेज धूप और चल रही गर्म पछुआ हवाओं ने आमजन का जनजीवन प्रभावित करना शुरू कर दिया है. कृषि मौसम वैज्ञानिक डॉ देवन कुमार चौधरी के मुताबिक, वर्तमान में पछुआ हवाएं सक्रिय हैं, जिससे तापमान में इजाफा हो रहा है. उन्होंने बताया कि 26 अप्रैल को बादल छा सकते हैं और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. किसानों और आम लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. कहा कि गुरुवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री व न्यूनतम तापमान 19.01 डिग्री दर्ज किया गया. छांव ढूंढने लग जाते हैं लोग बाजारों में आए लोग भी कड़ी धूप होने के चलते छांव में बैठकर दिन ढलने का इंतजार करने लगते हैं. जिस कारण बाजार में सड़क किनारे स्थित दुकान में लोगों की अधिक भीड़ हो जा रही है. खासकर उन महिलाओं को सबसे अधिक परेशानी हो रही है जो अपने छोटे बच्चों को लेकर बाजार आ रही हैं. जिन्हें अपने साथ साथ बच्चे को भी धूप व गर्मी से बचाना पड़ रहा है. घरों में बैठे लोग भी उमस भरी गर्मी से काफी परेशान हो जा रहे हैं. गर्मी बढ़ते ही खीरा व ककड़ी की बढ़ी मांग अप्रैल महीने के अंत में गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए है. दिन में सूर्यदेव की तपिश से पारा भी चढ़ने लगा है. इसी के साथ शहरवासी भी इससे निजात पाने के लिए खाद्य पदार्थों में ही विकल्प तलाश रहे हैं. इनमें सबसे बड़ा और सस्ता विकल्प खारी और ककड़ी साबित हो रहा है. डॉक्टर व स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मानें तो खीरा शरीर में पानी की भरपूर पूर्ति करता है. लिहाजा अब इनकी मांग तेजी से बढ़ रही है. पिछले महीने जहां आवक कम होने से खीरा व ककड़ी के दाम आसमान छू रहे थे. गन्ने का रस सेहत के लिए है फायदेमंद गर्मियों में गन्ने का रस जितना दिल को लुभाता है, उतना ही सेहत के लिए भी फायदेमंद है. गन्ने का रस पीने से शरीर को कई प्रकार के पौष्टिक तत्व मिलते हैं. इन दिनों जिले में गर्मी परवान पर है. इस भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए लोग तरह-तरह के शीतल पेय का सहारा ले रहे हैं, ताकि ठंड से राहत मिल सके और सेहत भी ठीक रहे. लेकिन गन्ने का रस लोगों की पहली पसंद बना हुआ है. गन्ने के रस में पोटैशियम की अधिक मात्रा होने की वजह से यह शरीर के पाचनतंत्र के लिए बहुत फायदेमंद है. यह रस पाचन सही रखने के साथ-साथ पेट में संक्रमण से भी बचाता है. गन्ने का रस कब्ज की समस्या को भी दूर करता है. इसके अलावे शहर में कच्चे नारियल की भी दुकान सज गयी है. जहां खासकर महिला नारियल पानी की ओर आकर्षित हो रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है