छातापुर. प्रखंड क्षेत्र के घीवहा पंचायत स्थित गरिमा जीविका सीएलएफ के सभागार में रविवार को बीडीओ डॉ राकेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में शामिल जीविका दीदी व कर्मियों के समक्ष मतदाताओं का सत्यापन करने में बीएलओ को सहयोग के लिए चर्चा की गई. जीविका बीपीएम रमाकांत मंडल, क्षेत्रीय समन्वयक, सामुदायिक समन्वयक एवं डहरिया, घीवहा, राजेश्वरी पश्चिमी और राजेश्वरी पूर्वी के सभी कैडर उपस्थित थे. बीडीओ ने मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर निर्वाचन आयोग से मिले दिशा निर्देश से सभी को अवगत कराया. बताया की 2004 से पहले बने मतदाता और 2004 के बाद जिस मतदाता का नाम सूची में जोड़ा गया है, उन सभी का सत्यापन किया जाना है. इस क्रम में नये मतदाता का नाम भी जोड़ा जाना है. मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 के संदर्भ में विस्तृत रूप से वांछित दस्तावेज सहित सभी पहलुओं को बताया गया. बीडीओ श्री गुप्ता ने कहा कि मतदाताओं का सत्यापन करने में जीविका कैडर अपने क्षेत्र के बीएलओ की सहायता करेंगे. शत प्रतिशत कार्य ससमय पूर्ण हो इसके लिए पंचायत स्तरीय जीविका समूह से इसे जोड़ा जा रहा है. अवैध मतदाता का नाम सूची से हटाने व कोई योग्य मतदाता छूटे नहीं पुनरीक्षण कार्य का यही उद्देश्य है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है