कटैया-निर्मली. पिपरा प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत सभी पैक्स गोदामों पर मंगलवार को सहकारिता विभाग, बिहार पटना के निर्देशानुसार सभी ग्राम पंचायतों में वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया. आमसभा में पैक्स सदस्य, मतदाता, पंचायत प्रतिनिधि, किसान एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल हुए. इस अवसर पर सहकारिता विभाग द्वारा संचालित सभी सरकारी योजनाओं की समीक्षा की गई तथा उपस्थित लोगों को उनके लाभ एवं क्रियान्वयन की प्रक्रिया से अवगत कराया गया. आमसभा में पैक्स की वार्षिक आय-व्यय, सदस्यता, सह-सदस्यता, शेयर प्रमाण-पत्र की संख्या, तथा लाभांश वितरण जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई. कार्यकारिणी द्वारा कई अहम निर्णय भी लिए गए, जिससे पैक्स की पारदर्शिता और किसानों के लाभ को प्राथमिकता दी जा सके. इस दौरान दीनापट्टी में कमलेश मंडल, रामनगर में अजय कुमार भारती, पथरा उत्तर अरुण प्रसाद, कटैया माहे अनिल कुमार की अध्यक्षता में आम सभा का आयोजन किया गया. जिसमें विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों ने किसानों को खेती में उत्पादन बढ़ाने और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की दिशा में व्यापक जानकारी दी. प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी बीरेंद्र कुमार ने रामनगर पैक्स में आयोजित आमसभा को संबोधित करते हुए किसानों से अपील की कि वे पैक्स के माध्यम से मिलने वाली सभी सुविधाओं का लाभ उठाएं. उन्होंने सहकारिता प्रणाली को सशक्त बनाने के लिए किसानों की सक्रिय भागीदारी पर भी जोर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है