छातापुर थानाक्षेत्र के सोहटा पंचायत में एक आदिवासी व्यक्ति की गोली मारकर की गई हत्या के बाद गांव में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है. पोस्टमार्टम के बाद शव के गांव पहुंचते ही मृतक के परिजन व ग्रामीणों ने हंगामा खड़ा कर दिया. आक्रोशित लोगों ने चुन्नी सोहटा और पिठौरा की ओर जाने वाली पक्की सड़क के तीराहे पर शव रखकर आवागमन को पूरी तरह बाधित कर दिया. जाम में शामिल लोग कई मांगों को पूरा करने के बाद ही जाम हटाने और शव का दाह-संस्कार करने की जिद पर अड़े हुए हैं. करीब ढाई बजे से आवागमन बाधित है और राहगीरों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. तनावपूर्ण स्थिति के मद्देनजर त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विभाष कुमार, बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता, पुलिस इंस्पेक्टर एसके पासवान, थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह, सहायक थानाध्यक्ष मो साहिद सहित पुलिस पदाधिकारी एवं पर्याप्त संख्या में महिला व पुरुष जवान कैंप कर हालात पर नजर रख रहे हैं. पुलिस व प्रशासन के द्वारा कई बार आक्रोशित लोगों से वार्ता की गई और जाम हटाकर शव का दाह-संस्कार करने का अनुरोध किया गया. लेकिन कई दौर में हुई वार्ता विफल ही साबित हुई. मृतक के पुत्र अशोक कुमार, साला भीम उरांव सहित परिजनों ने बताया कि हत्यारोपी सहित कई लोगों ने उनलोगों के चौक की जमीन को हड़प लिया है. जमीन कब्जाने की नियत से ही कमलेश्वरी उरांव की गोली मारकर हत्या कर दी गई. प्रशासन उनलोगों की जमीन को अविलंब खाली कराये. साथ ही घोखे से कराये गये रजिस्ट्री को रद्द कराया जाय, तथा सभी हत्यारोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उसे शख्त सजा दिलाया जाय. प्रशासन मृतक के पूरे परिवार के जीवन यापन की व्यवस्था करे. इसके बाद ही वे लोग सड़क जाम हटाकर शव का दाह-संस्कार करेंगे. अन्यथा सड़क जाम लगातार जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

