10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नदी में धड़ल्ले से हो रहा है अवैध खनन, अधिकारी बने हैं मूक दर्शक

चिलौनी धार में मचहा जाने वाली सड़क पुल से दक्षिण खनन माफिया खुलेआम नदी के बीच में ही बालू और मिट्टी का अवैध खनन कर रहे हैं

त्रिवेणीगंज. थाना क्षेत्र के अलग-अलग नदियों में अवैध खनन जारी है, लेकिन प्रशासन इस पर कोई ठोस कार्रवाई करने के बजाय मूकदर्शक बना हुआ है. चिलौनी धार में मचहा जाने वाली सड़क पुल से दक्षिण खनन माफिया खुलेआम नदी के बीच में ही बालू और मिट्टी का अवैध खनन कर रहे हैं. जिससे न केवल पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है. बल्कि नदी का प्राकृतिक प्रवाह भी बाधित हो रहा है. स्थानीय लोगों के अनुसार खनन माफिया खुलेआम जेसीबी का उपयोग कर दिन-रात में आधा दर्जन ट्रैक्टर का उपयोग कर धड़ल्ले से अवैध खनन कर रहे हैं. इससे बाढ़ का खतरा भी बढ़ रहा है. ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन की नाक के नीचे खुलेआम खनन माफिया इस तरह का काम कर रहे है. लेकिन अब तक इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है. यदि यह खनन जारी रहा तो आने वाले दिनों में नदी अपने मूल स्वरूप को खो सकती है. अधिकारियों की चुप्पी पर उठ रहे सवाल जब इस मामले में संबंधित अधिकारियों से सवाल किया गया तो उन्होंने गोलमोल जवाब देकर जिम्मेदारी से बचने की कोशिश की. कई स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि अधिकारियों और खनन माफिया के बीच मिलीभगत के कारण अवैध खनन धड़ल्ले से जारी है. मामले को लेकर जब रविवार को जल निःसरण प्रमंडल राघोपुर के ईई अजय कुमार गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ठीक है, संबंधित एसडीओ को कहते हैं. वहीं जब खनन इंस्पेक्टर शहबाज अहमद से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ठीक है उधर आते हैं तो देख लेते हैं क्या है नहीं है जांच की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel