सुपौल. जिला आवास कर्मी संघ की एक बैठक रविवार को व्यापार संघ भवन में जिलाध्यक्ष राजकिशोर कुमार के अध्यक्षता हुई. बैठक में संघ के जिलाध्यक्ष राजकिशोर कुमार ने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग के अधीन प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में कार्यरत आवास कर्मियों को आज भी काफी अल्प मानदेय पर कार्य करवाया जाता है. कहा कि वे केंद्र व राज्य प्रायोजित महत्वपूर्ण महत्वाकांक्षी जनकल्याणकारी योजनाओं के अलावा अन्य विभागों के कार्यों को भी अपने उच्चाधिकारी एवं विभाग के आदेश के आलोक में संपादित करते हैं, लेकिन सरकार व विभाग हम आवास कर्मियों से सिर्फ अल्प मानदेय पर दिन-रात कार्य करवाती है. जिससे हम मानसिक तनाव से ग्रसित रह रहे हैं. कहा कि सरकार उनके साथ सौतेलापन का व्यवहार कर रही है. उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गयी तो वे चरणबद्ध आंदोलन को बाध्य होंगे. संघ ने सरकार व विभाग को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया है. आवास कर्मियों ने कहा कि मानसिक तनाव से ग्रसित होने से कितने आवास कर्मियों की मृत्यु असामयिक हुई है. संघ ने सरकार से आवास कर्मियों के साथ हो रहे सौतेलापन के व्यवहार को समाप्त करने और उनकी मांगों को मानने की अपील की है. मौके पर सूर्यभूषण मणि, राहुल कुमार, संजीव कुमार, प्रभाष कुमार, संतोष मंडल, अमलेश कुमार, रंजीत कुमार, कृष्ण कुमार, खालिद कैसर, रवि प्रकाश, राजेश कुमार, शशांक कुमार, सुमन कुमार, मणिभूषण कुमार, राजन कुमार सिंह, प्रमोद कुमार, किसुनदेव राम, संतोष सिंह, योगेन्द्र मंडल, प्रशांत कुमार, राजकुमार, संजय कुमार, उदय कुमार, निजामउद्वीन, महेश कुमार, बिजेन्द्र कुमार, सुनील कुमार, दिनेश कुमार, दिया कुमारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है