निर्मली. प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत मंगलवार को अनुमंडल अस्पताल निर्मली में गर्भवती महिलाओं के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का नेतृत्व डॉ शैलेन्द्र कुमार ने किया, जिसमें क्षेत्र की बड़ी संख्या में गर्भवती महिलाओं ने भाग लेकर स्वास्थ्य जांच कराई. शिविर के दौरान महिला चिकित्सकों की टीम ने गर्भवती महिलाओं की ब्लड प्रेशर, हिमोग्लोबिन, ब्लड शुगर आदि की जांच की. इसके साथ ही आवश्यक दवाइयों का निःशुल्क वितरण भी किया गया. जांच प्रक्रिया को व्यवस्थित और सहज बनाने के लिए अस्पताल प्रशासन ने विशेष सावधानी बरती. शिविर के निरीक्षण के दौरान प्रभारी उपाधीक्षक ने मौजूद चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों को निर्देश दिया कि जांच कराने आई किसी भी गर्भवती महिला को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए. इस अवसर पर डॉ प्रीति प्रकाश, डॉ अरपा जावी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक मुकेश कुमार, अनिल कुमार आनंद, सुधीर पांडे सहित अन्य चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

