प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित सरायगढ़. राज्य स्वास्थ्य समिति, पटना के निर्देशानुसार सीएचसी भपटियाही में मंगलवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर की निगरानी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंद्रभूषण मंडल के नेतृत्व में की गई. डॉ मंडल ने बताया कि चांदपीपर, ढोली और बनैनिया पंचायत की कुल 70 गर्भवती महिलाओं का विभिन्न स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. स्वास्थ्य जांच के दौरान महिलाओं को ब्लड प्रेशर, हिमोग्लोबिन, शुगर, वजन, यूरीन, वीडीआरएल सहित कई जरूरी जांचों की सुविधा दी गई. जांच उपरांत निःशुल्क दवा का वितरण भी किया गया. शिविर में उपस्थित चिकित्सकों ने गर्भवती महिलाओं को संतुलित आहार, अधिक मात्रा में पानी पीने, भारी वजन न उठाने और नियमित स्वास्थ्य जांच कराने की सलाह दी. साथ ही उन्हें गर्भावस्था के दौरान स्वच्छता और पोषण का विशेष ध्यान रखने की जानकारी दी गई. शिविर में लैब टेक्नीशियन सत्यनारायण पासवान ने जांच प्रक्रिया को तकनीकी रूप से संभाला. मौके पर डॉ एसके सत्या, डॉ रवि साह, डॉ मोहसिन रजा, लीलानंद सिंह, स्वास्थ्य प्रबंधक प्रेमचंद रंजन, बीसीएम तपेश्वर मंडल समेत बड़ी संख्या में एएनएम व स्वास्थ्य कर्मी ममता कुमारी, संगीता कुमारी, शैला कुमारी, नीलम कुमारी, गीता देवी, नीतू कुमारी, विनिता कुमारी आदि मौजूद रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

