13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

14 लाख 98 हजार की लागत से निर्मित आंगनबाड़ी केंद्र का प्रमुख ने किया उद्घाटन

भवन का उद्घाटन होते ही प्रमुख ने सेविका को नये भवन की चाबी सौंपी

प्रतापगंज. भवानीपुर उत्तर पंचायत के वार्ड नंबर 08 में 15 वीं वित्त की राशि से नव निर्मित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 90 का प्रखंड प्रमुख डेजी कुमारी ने फीता काटकर कर उद्घाटन किया. इस मौके पर बीडीओ अमरेश कुमार मिश्रा, प्रभारी सीडीपीओ रंजनी गुप्ता, बीपीआरओ शिल्पा कुमारी, पूर्व प्रमुख रमेश प्रसाद यादव, एलएस रंजन कुमारी, आमला कुमारी, मंजू कुमारी, सेविका कोमल देवी सहित बच्चे और अभिभावक उपस्थित थे. सीडीपीओ व बीपीआरओ ने बताया कि यह केंद्र अब तक अन्य भवन में मिनी केंद्र के रूप में चल रहा था. बीडीओ अमरेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पंचायत समिति की अनुशंसा पर 15 वीं वित्त के 14 लाख 98 हजार की राशि से इस मिनी केंद्र को मॉडल स्टीमेट के तहत अप ग्रेड कर सुसज्जित भवन का निर्माण करवाया गया है. भवन का उद्घाटन होते ही प्रमुख ने सेविका को नये भवन की चाबी सौंपी. सेविका कोमल देवी ने बताया कि केंद्र में कुल 40 बच्चे नामांकित है. नये भवन में हाल, बरामदा, कमरे, कीचन, शौचालय सहित बच्चों को पढ़ाई की ओर आकर्षित करने के लिए सभी सुविधाओं का प्रावधान किया गया है. अब तक यह मिनी केंद्र के रूप में चलने के कारण सहायिका का पद नहीं था. इस संदर्भ में प्रभारी सीडीपीओ ने बताया कि पद की बहाली निकलते ही सहायिका का रिक्त पद पर बहाली कर दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel