सुपौल. कट्टा और कारतूस के साथ पकड़ाये त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव निवासी आशीष कुमार को न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी सुदीप पांडेय की अदालत ने दो साल 10 महीने का कारावास की सजा सुनायी. जेल में बितायी गयी अवधि सजा के अवधि में समायोजन किया जायेगा. अभियोजन की ओर से सहायक अभियोजन पदाधिकारी सुमित मिश्रा और बचाव पक्ष की ओर से जोहर मंडल ने बहस में भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है