11.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चेंबर ऑफ कॉमर्स का व्यापारी मिलन समारोह 11 को

व्यापार, सुरक्षा और आपसी समन्वय को मजबूत करने के लिए चेंबर निरंतर प्रशासन से संवाद करता रहेगा

त्रिवेणीगंज. चेंबर ऑफ कॉमर्स से जुड़े व्यापारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक मुख्यालय स्थित श्री हिंद सरस्वती पुस्तकालय में रविवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता चेंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष सज्जन कुमार संत ने की. बैठक में आगामी 11 जनवरी को आयोजित होने वाले चेंबर ऑफ कॉमर्स के मिलन समारोह को सफल बनाने को लेकर चर्चा की गई. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रूपरेखा तैयार की गई है. बैठक के दौरान वक्ताओं ने त्रिवेणीगंज में हाल के दिनों में लगातार बढ़ रहे अपराध पर गहरी चिंता व्यक्त की. कहा कि बढ़ती आपराधिक घटनाओं से व्यवसाय पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. इस संबंध में शीघ्र ही चैंबर्स ऑफ कॉमर्स का प्रतिनिधि मंडल जिले के वरीय अधिकारियों को ज्ञापन सौंप कर समस्याओं से अवगत कराएंगे. ताकि व्यापारियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. वक्ताओं ने कहा कि व्यापारियों के हितों का संरक्षण चेंबर ऑफ कॉमर्स की प्राथमिक जिम्मेदारी है. इस दिशा में संगठन सदैव प्रयासरत रहेगा. व्यापार, सुरक्षा और आपसी समन्वय को मजबूत करने के लिए चेंबर निरंतर प्रशासन से संवाद करता रहेगा. बैठक में महासचिव डॉ इंद्रभूषण प्रसाद, उपाध्यक्ष मनीष चौखानी, विवेक केजरीवाल, अनिल सिंघल, विजय अग्रवाल, गणेश कुमार, पंकज अग्रवाल, सुभाष कुमार यादव, विपिन कुमार यादव, मनीष अग्रवाल, शुभम चोखानी, रमेश केजरीवाल सहित कई व्यापारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel