त्रिदिवसीय धार्मिक अनुष्ठान प्रारंभ सुपौल. सदर प्रखंड के वीणा गांव वार्ड संख्या 11 स्थित प्राचीन महात्मा महावीर मंदिर के नव निर्मित भवन में हनुमान जी की पुनः प्राण प्रतिष्ठा के लिए रविवार को कलश यात्रा के साथ त्रिदिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों का शुभारंभ हुआ. श्रद्धा और आस्था से परिपूर्ण इस आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. सुबह मंदिर प्रांगण से निकली कलश यात्रा में सैकड़ों महिलाएं श्रद्धालुओं ने पारंपरिक वेशभूषा और सिर पर कलश लिए शामिल हुईं. यात्रा विशनपुर गांव के महादेव मंदिर होते हुए खरदाहा नदी तक पहुंची, जहां वरुण देवता और कलश पूजन के साथ सभी तीर्थों का आह्वान कर जल संग्रह किया गया. इसके उपरांत 108 कलशों में भरा गया जल मंदिर प्रांगण में वापस लाया गया. संध्याकालीन वेदपूजन के पश्चात मंदिर परिसर में हनुमंत कथा का शुभारंभ हुआ, जो पूरे तीन दिनों तक चलेगा. धार्मिक आयोजन के अगले चरणों में विशेष अनुष्ठान निर्धारित किए गए हैं. जिसमें 26 मई से 27 मई तक श्री वाल्मीकि रामायण के सुंदरकांड का सस्वर पाठ, जो श्रीधाम अयोध्या से पधारे विद्वान आचार्यों द्वारा संपन्न किया जाएगा. 27 मई को हनुमान जी के महाभिषेक व शिखर स्नान का आयोजन किया जाएगा, जिसमें श्रद्धालु पवित्र जल से भगवान का अभिषेक करेंगे. 28 मई को श्री हनुमान जी को नवीन सिंहासन पर विधिवत विराजमान किया जाएगा और महायज्ञ व हवन के साथ कार्यक्रम का समापन होगा. गौरतलब है कि मंदिर का पुराना भवन अत्यंत जर्जर अवस्था में था. 03 मार्च 2023 को इसके पुनर्निर्माण की आधारशिला रखी गई थी, जिसके बाद श्रद्धालुओं और ग्रामीणों के सहयोग से मंदिर का पुर्ननिर्माण कार्य पूर्ण हुआ. इस आयोजन ने न केवल आध्यात्मिक वातावरण को जागृत किया, बल्कि स्थानीय लोगों में धार्मिक चेतना और सामाजिक समरसता का भी संचार किया. मंदिर प्रांगण श्रद्धा, भक्ति और जयकारों से गुंजायमान रहा, और तीन दिनों तक यह स्थल भक्तों के लिए एक दिव्य तीर्थस्थल बना रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है